Allu Arjun Reaction: सुपरस्टार Allu Arjun अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Pushpa 2’ की जबरदस्त सफलता के चलते चर्चा में हैं। लेकिन इस सफलता के साथ ही एक विवाद ने भी जोर पकड़ लिया है। हाल ही में एक थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में Allu Arjun को निशाने पर लिया गया। अब अभिनेता ने इस पर खुलकर अपना पक्ष रखा है।
विधानसभा में उठा विवाद का मुद्दा
तेलंगाना विधानसभा में इस भगदड़ का मामला गर्माया। AIMIM विधायक Akbaruddin Owaisi ने Allu Arjun पर तीखे सवाल उठाए। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री Revanth Reddy ने भी अभिनेता को लापरवाह बताया और कहा कि हादसे के बावजूद वह थिएटर से बाहर नहीं गए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में Allu Arjun का बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में Allu Arjun ने कहा,
“यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी। मैं पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। लेकिन मेरे खिलाफ फैलाई जा रही जानकारियां पूरी तरह से गलत हैं। यह मेरा कैरेक्टर असैसिनेशन है। मैंने कभी किसी को ब्लेम नहीं किया और इसके लिए माफी भी मांगता हूं।”
‘मुझे पब्लिकली ह्यूमिलियेट किया जा रहा’
अभिनेता ने आगे कहा,
“मुझे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा रहा है। मैं किसी राजनीतिक पार्टी या विभाग के खिलाफ नहीं हूं। एक कम्यूनिकेशन गैप हुआ है, लेकिन मुझे जज न किया जाए। मैंने अपने 20-21 साल के करियर में इज्जत कमाई है, जिसे इस एक घटना से खत्म करने की कोशिश हो रही है।”
फैंस और परिवार के लिए चिंता जताई
Allu Arjun ने बताया,
“मैंने उस थिएटर में पहले भी कई बार विजिट किया है। उस दिन भीड़ थी और मुझे अगले दिन पता चला कि वहां एक महिला की मौत हो गई। उस वक्त मैं अपने बच्चों के साथ फिल्म देख रहा था।”
उन्होंने यह भी कहा,
“मुझसे जो भी बन पड़ेगा, मैं उस परिवार और उनके बच्चे के लिए जरूर करूंगा। मुझपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मैं अपने फैंस से प्यार करता हूं और उनकी सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है।”