Neha Bhasin का हेल्थ संघर्ष: सिंगर और बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की कंटेस्टेंट नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य से जुड़ी एक गंभीर समस्या के बारे में खुलासा किया है। लंबे समय से बढ़े वजन और मानसिक संघर्ष का सामना कर रहीं नेहा ने बताया कि वो प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (Premenstrual Dysphoric Disorder – PMDD) से पीड़ित हैं।
15 दिन उठने-बैठने में होती है दिक्कत
नेहा ने बताया कि उन्हें यह समस्या टीनेज से ही थी, लेकिन 2022 में इसका पता चला। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, “इस बीमारी के कारण हर महीने 15 दिन मेरे लिए उठना-बैठना और जीना मुश्किल हो जाता है।”
एंटी डिप्रेसेंट से बढ़ा वजन
नेहा ने यह भी साझा किया कि इस डिसऑर्डर के इलाज के दौरान उन्हें एंटी डिप्रेसेंट (Anti-Depressants) का सहारा लेना पड़ा, जिससे उनका वजन 10 किलो तक बढ़ गया। उन्होंने लिखा, “मैं पहले से ही बॉडी डिमॉर्फिया (Body Dysmorphia) का शिकार थी, और फिर एंटी डिप्रेसेंट की वजह से वजन और बढ़ गया। मैं दिन में 10 घंटे अंधेरे में अकेली बैठती थी। हालांकि अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।”
दर्द और शर्मिंदगी का सामना
नेहा ने बताया कि कैसे उनके बढ़े वजन को लेकर उन्हें लगातार शर्मिंदा किया गया। उन्होंने कहा, “मुझे जिम में रोना आता था। मेरा शरीर डोपामाइन (Dopamine) और सेरोटोनिन (Serotonin) की कमी से जूझ रहा था। अगर ज्यादा चलती तो ऐंठन और थकान हो जाती।”
2024 में बिगड़ गई थी स्थिति
नेहा ने बताया कि इस साल उनकी हालत सबसे खराब हो गई। उन्होंने लिखा, “मैं अलग-थलग पड़ गई। म्यूजिक, दोस्तों और जिंदगी में मेरी खुशी खत्म हो गई थी। मैंने थेरेपिस्ट बदले, योग और प्राणायाम किया, लेकिन कहीं भी राहत नहीं मिली।”
उम्मीद और सुधार का जिक्र
सिंगर ने अंत में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें जो मदद मिल रही है, उससे वह अच्छा महसूस कर रही हैं। हालांकि, अभी भी बुरे दिन आते हैं, लेकिन वह ‘सामना करना और उम्मीद रखना’ सीख रही हैं।
नेहा भसीन की यह कहानी मानसिक और शारीरिक संघर्ष से जूझ रहे लोगों के लिए प्रेरणा है कि सही मदद और उम्मीद से चीजें बेहतर हो सकती हैं।