रणवीर अल्लाहबादिया ही नहीं, अपूर्वा मखीजा भी विवादों में! ट्रोलिंग से बचने के लिए उठाया ये कदम

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 13 Views
3 Min Read
Not Only Ranveer Allahbadia, Apoorva Makhija Is Also In Controversy!
(Image Source: Social Media Sites)

समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent)’ से विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। कॉमेडी शो में पहुंचे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के बयान पर बवाल मचा हुआ है, और अब अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makheja) भी नेटिज़न्स के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की जमकर आलोचना हो रही है, और ट्रोलिंग से बचने के लिए अपूर्वा ने बड़ा कदम उठा लिया है।

अपूर्वा मखीजा भी आईं ट्रोलर्स के निशाने पर

‘इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent)’ के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) और अपूर्वा मखीजा उर्फ रिबेल किड (Rebel Kid) जैसे फेमस यूट्यूबर्स शामिल हुए थे। शो के दौरान रणवीर के एक बयान ने बवाल मचा दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शो को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी। अब अपूर्वा मखीजा का भी एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह आपत्तिजनक टिप्पणी करती नजर आ रही हैं।

- Advertisement -

रणवीर, समय और अपूर्वा के खिलाफ केस दर्ज

शो में अश्लील भाषा और भद्दी कॉमेडी को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। रणवीर पहले ही माफी मांग चुके हैं, लेकिन अब अपूर्वा भी ट्रोलिंग की चपेट में आ गई हैं।

अपूर्वा मखीजा के बयान पर मचा बवाल

शो में अपूर्वा ने शादी और पुरुषों को लेकर एक विवादित कमेंट किया, जिससे दर्शक नाराज हो गए। ट्रोल्स के निशाने पर आते ही अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है, ताकि कोई आपत्तिजनक टिप्पणी ना कर सके।

- Advertisement -

एक यूजर ने लिखा, “इस डायन को भी उसके चीप जोक्स और डार्क कॉमेडी के लिए ट्रोल किया जाना चाहिए।” वहीं, दूसरे ने कहा, “सिर्फ रणवीर और समय को नहीं, अपूर्वा को भी इस बयान के लिए शर्मिंदा होना चाहिए।”

क्या है पूरा विवाद?

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent)’ के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा पैनलिस्ट के रूप में शामिल हुए थे। शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने #BoycottIndiasGotLatent, #RanveerAllahbadia और #SamayRaina जैसे हैशटैग्स के साथ विरोध करना शुरू कर दिया।

- Advertisement -
Share This Article
x