सेट पर मुझे अम्मा कहकर बुलाते हैं रात को सोने के लिए- एक्ट्रेस ने बताई हकीकत

Sandhya Naidu Casting Couch: बॉलीवुड और टॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर खुलासा, संध्या नायडू और अन्य अभिनेत्रियों ने किए सनसनीखेज दावे

Editorial Team
2 Min Read
On Set They Call Me Amma And Call Me To Sleep At Night Sandhya Naidu
(Image Source: Social Media Sites)

बॉलीवुड (Bollywood) की तरह टॉलीवुड (Tollywood) इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच का मुद्दा अक्सर चर्चा में रहता है। साल 2018 में तेलुगू एक्ट्रेस श्री रेड्डी (Sri Reddy) ने कास्टिंग काउच को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने सड़क पर टॉपलेस होकर प्रदर्शन भी किया था, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया था।

इसके बाद मशहूर तेलुगू एक्ट्रेस संध्या नायडू (Sandhya Naidu) ने भी प्रेस मीट के दौरान कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया था कि उन्हें ज्यादातर ‘आंटी’ और ‘मां’ के किरदार ही ऑफर किए गए। संध्या ने कहा, “दिन में मुझे सेट पर अम्मा कहकर बुलाया जाता था, लेकिन रात में वही लोग मुझे सोने के लिए बुलाते थे।”

- Advertisement -

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक बार उनसे यह तक पूछा गया कि उन्होंने क्या पहना है और वह ट्रांसपेरेंट तो नहीं है। साथ ही, फिल्मों में रोल पाने के बदले उनसे पूछा जाता था कि वे बदले में क्या देंगी।

संध्या नायडू ने यह भी दावा किया कि रोल मिलने के बाद उन्हें व्हाट्सएप (WhatsApp) पर चैट करने के लिए मजबूर किया जाता था। इस मामले में अकेली संध्या ही नहीं, बल्कि एक और तेलुगू एक्ट्रेस सुनीता रेड्डी (Sunita Reddy) ने भी आपबीती सुनाई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें शूटिंग सेट पर खुले में कपड़े बदलने पड़ते थे और उनके साथ कीड़ों की तरह व्यवहार किया जाता था।

- Advertisement -
Share This Article
x