OYO की नई पॉलिसी 2025: अविवाहित कपल को एंट्री पर रोक, जानें नई शर्तें

2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

OYO New Policy 2025: OYO होटल्स (Hotels) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं, खासतौर पर वहां वायरल हो रहे वीडियो की वजह से। अब तक OYO में मैरिड और अनमैरिड कपल्स (Married and Unmarried Couples) दोनों को एंट्री मिल जाती थी। लेकिन, नए साल पर OYO ने अपनी चेक-इन पॉलिसी (Check-In Policy) में बड़ा बदलाव करते हुए अविवाहित कपल्स के लिए एंट्री मुश्किल कर दी है।

ओयो की इस नई पॉलिसी की शुरुआत सबसे पहले मेरठ (Meerut) से हुई है। पॉलिसी के अनुसार, अब होटल में चेक-इन करने के लिए कपल्स को न केवल वैध पहचान पत्र (Valid ID Proof) बल्कि अपने रिश्ते का प्रमाण पत्र (Relationship Certificate) भी दिखाना अनिवार्य होगा। चाहे बुकिंग ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, होटल में एंट्री के लिए यह दस्तावेज़ दिखाना ज़रूरी होगा।

इसके अलावा, OYO ने अपने पार्टनर होटलों को निर्देश दिया है कि अगर कपल अपना रिश्ता प्रमाणित नहीं कर पाते हैं, तो उनकी बुकिंग अस्वीकार की जा सकती है।

पॉलिसी पर OYO का बयान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रमुख पावस शर्मा (Pawas Sharma) ने पीटीआई (PTI) से बातचीत में बताया, “OYO सुरक्षित और जिम्मेदार अतिथि सेवाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यक्तिगत और निजी स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन स्थानीय कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की चिंताओं को भी ध्यान में रखते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि इस पॉलिसी का समय-समय पर रिव्यू किया जाएगा।

नई पॉलिसी से कंपनी को उम्मीदें

OYO का मानना है कि इस कदम से परिवारों, टूरिस्ट्स (Tourists), धार्मिक यात्रियों और स्टूडेंट्स (Students) के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार होगा। इसके अलावा, यह पॉलिसी ग्राहकों का विश्वास बढ़ाने में भी मदद करेगी।

OYO ने यह भी साफ किया है कि अनैतिक गतिविधियों (Unethical Activities) में शामिल होटलों को ब्लैकलिस्ट (Blacklist) किया जाएगा। साथ ही, बिना अनुमति OYO के नाम का इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version
x