पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अटेंड किया रैपर बादशाह का कॉन्सर्ट, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास वीडियो

Khushboo Parveen
By Khushboo Parveen - Intern 41 Views
3 Min Read
Hania Aamir Badshah
(Image Source: Social Media Sites)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर और मशहूर भारतीय रैपर बादशाह के बीच अफेयर की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में हनिया ने बादशाह के एक कॉन्सर्ट में शिरकत की और वहां की झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं।

हनिया ने बादशाह के कॉन्सर्ट में किया शिरकत

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हनिया ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बादशाह से इंटरेक्ट करती नजर आईं। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को झुककर नमस्ते करते हुए दिखे। हनिया ने बादशाह को चियर किया, जिसके जवाब में बादशाह ने भी हनिया को गले लगाया। इसके बाद स्टेज पर जाने से पहले बादशाह ने फैन्स से कहा, “मेक सम नॉइज़ फॉर हनिया!”

- Advertisement -

बादशाह को कहा ‘ब्यूटीफुल फ्रेंड’

हनिया ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “That’s my beautiful friend! He’s an absolute rockstar! Hero hai @badboyshah.” बादशाह ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर करते हुए लिखा, “सबको पता है रॉकस्टार कौन है (तुम हो)।”

अफवाहों पर हनिया का जवाब

इस साल मई में बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में हनिया ने बादशाह के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों पर बात की थी। उन्होंने कहा था, “कभी-कभी मुझे लगता है कि मेरी एकमात्र समस्या यह है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। अगर होती, तो इन सभी अफवाहों से दूर रहती।”

- Advertisement -

हनिया ने आगे कहा, “बादशाह एक बेहतरीन दोस्त हैं। उनकी पर्सनालिटी के पीछे एक सादगी भरा इंसान छिपा है। वह बहुत ही रियल हैं। अगर मैं कभी उदास होती हूं या सोशल मीडिया पर कम एक्टिव होती हूं, तो वह तुरंत पूछते हैं कि क्या हुआ।”

लंदन में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी दिखे थे दोनों

पिछले महीने हनिया ने लंदन में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी हिस्सा लिया था। वहां बादशाह भी मौजूद थे, जिन्होंने दिलजीत के साथ स्टेज शेयर किया। बादशाह ने उस शो से भी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं।

- Advertisement -

क्या है हनिया और बादशाह का कनेक्शन?

हनिया और बादशाह के बीच दोस्ती के चर्चे काफी समय से चल रहे हैं। दोनों अक्सर दुबई में साथ देखे जाते हैं और एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर सपोर्ट भी करते हैं। कुछ महीनों पहले, बादशाह ने चंडीगढ़ से दुबई की फ्लाइट सिर्फ हनिया से मिलने के लिए ली थी।

Share This Article
x