PM Modi ने Amitabh Bachchan और Shahrukh Khan से की खास बातचीत, WAVES Summit में शामिल हुए कई बड़े सितारे

Editorial Team
By Editorial Team 109 Views
3 Min Read
Pm Modi Had A Special Conversation With Amitabh Bachchan And Shahrukh Khan
(Image Source: Social Media Sites)

दिसंबर 2024 में प्रधानमंत्री Narendra Modi ने World Audio Visual Entertainment Summit (WAVES) के शुभारंभ की घोषणा की थी। उन्होंने Creative Industry से जुड़े सभी लोगों से इस समिट में शामिल होने का आग्रह किया। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री ने WAVES Summit Advisory Board की बैठक की, जिसमें फिल्म, टेक और बिजनेस जगत के दिग्गज शामिल हुए।

PM Modi ने WAVES Summit में इन सितारों से की चर्चा

शुक्रवार (7 फरवरी) को प्रधानमंत्री Narendra Modi ने भारत और दुनिया के टॉप प्रोफेशनल्स से बातचीत की, जो WAVES Summit Advisory Board का हिस्सा हैं। इस बैठक में उन्होंने Amitabh Bachchan, Diljit Dosanjh, Rajinikanth, Shahrukh Khan, Ranbir Kapoor, Chiranjeevi, Anil Kapoor, Akshay Kumar, Anupam Kher और A.R. Rahman जैसी फिल्मी हस्तियों के साथ वर्चुअल बातचीत की। इसके अलावा, बिजनेस जगत के दिग्गज Reliance Industries के Chairman Mukesh Ambani, Microsoft के CEO Satya Nadella और Mahindra & Mahindra के Chairperson Anand Mahindra से भी चर्चा की।

- Advertisement -

PM Modi ने WAVES Summit को लेकर दी अहम जानकारी

X (Twitter) पर अपनी बातचीत की झलक शेयर करते हुए PM Modi ने लिखा,
“मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन, WAVES के सलाहकार बोर्ड की बैठक अभी-अभी संपन्न हुई। बोर्ड के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों के बेहतरीन स्टार्स हैं, जिन्होंने भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाने के कई शानदार सुझाव साझा किए।”

उन्होंने आगे बताया कि WAVES Summit भारत को Global Entertainment Hub बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस समिट का उद्देश्य Youth Creators को बढ़ावा देना और भारत की Creative Economy को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।

- Advertisement -

WAVES Summit की बैठक क्यों हुई?

इस बैठक में मुख्य रूप से Innovation, Global Leadership, Indian Cultural & Technological Impact और भारत की Global Positioning को मजबूत करने पर चर्चा हुई। WAVES Summit का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के Thought Leaders को एक मंच पर लाकर Cross-Industry Collaboration को बढ़ावा देना और India’s Digital-Creative Economy को सशक्त बनाना है।

Chiranjeevi ने PM Modi को दिया बड़ा आश्वासन

इस बैठक के दौरान मेगास्टार Chiranjeevi को WAVES Advisory Board में शामिल किया गया। उन्होंने इस सम्मान के लिए PM Modi का धन्यवाद किया और वादा किया कि वे #WAVES के जरिए भारत की Soft Power को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना पूरा योगदान देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को Global Content Creation Hub बनाने में WAVES Summit अहम भूमिका निभाएगा।

- Advertisement -
Share This Article
x