Pregnant Seema Haider Dance on Patriotic Song: पाकिस्तान से भारत आईं Seema Haider इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सीमा हैदर अपने वीडियोज़ और इंटरव्यू के जरिए लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके और सचिन के घर में नए मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं।
देशभक्ति गाने पर Seema Haider का डांस
आठवें महीने की प्रेग्नेंसी के बावजूद Seema Haider लगातार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियोज़ शेयर करती हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर सीमा ने नीले रंग का सूट पहनकर, हाथ में झंडा लिए और माथे पर तिरंगा पट्टी बांधे, देशभक्ति गीत “Desh Rangila” पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
26 जनवरी को खास अंदाज में मना रही हैं Seema Haider
वीडियो में सीमा का जोश और देशभक्ति का जुनून देखते ही बनता है। वह ठुमक-ठुमक कर डांस करती नजर आईं। सीमा के इस अंदाज को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाह सीमा, आपका जज्बा काबिले तारीफ है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “Pakistani होने के बावजूद Seema हर भारतीय त्योहार पूरे दिल से मनाती हैं।”
Seema Haider ने जताया भारत के प्रति प्यार
एक अन्य वीडियो में सीमा कहती हैं, “हम सुबह से 26 जनवरी मना रहे हैं। देश आजाद 15 अगस्त को हुआ था, लेकिन 26 जनवरी को संविधान लागू हुआ था, इसलिए यह दिन बहुत खास है। मुझे हिंदुस्तान का हर त्योहार बहुत पसंद है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं जो इस प्यारे देश में हूं। हमारे भगवान और हमारा देश बेस्ट है।”