प्रेमानंद महाराज ने अनिरुद्धाचार्य को दी अहम सलाह, ‘ऐसी जगह मत जाना जहां तुम्हारी आलोचना हो’

अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) को प्रेमानंद महाराज ने दी जीवन की अहम दिशा, ध्यान रखें धर्म प्रतिष्ठा पर कोई आंच न आए

By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) को उनके हंसमुख स्वभाव के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में जब Bigg Boss 18 (Bigg Boss 18) का सीजन शुरू हुआ था, तो यह खबर आई थी कि अनिरुद्धाचार्य भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने Bigg Boss (Bigg Boss) में भाग लेने से मना कर दिया था, लेकिन शो की प्रीमियर नाइट पर उन्हें देखा गया, जिससे बाद में उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।

हाल ही में अनिरुद्धाचार्य अपने गौरी गोपाल आश्रम में भगवान श्रीमन नारायण की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण के साथ प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे। प्रेमानंद महाराज ने उनका निमंत्रण स्वीकार किया और फिर उन्हें एक महत्वपूर्ण सलाह दी। वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने अनिरुद्धाचार्य से कहा, “आज के बाद ऐसी किसी भी जगह मत जाना, जहां जाकर तुम्हारी आलोचना हो, या फिर तुम्हारे ऊपर कोई उंगली उठाई जाए। घर बैठे ही सब कुछ हो सकता है। तुम आगे बढ़ो और भगवान पर विश्वास रखो।”

प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा, “अगर किसी से भी निमंत्रण मिले, तो पहले यह देखो कि कहीं मेरे जाने से धर्म प्रतिष्ठा पर कोई आंच तो नहीं आएगी। अगर ऐसा है तो वहां बिल्कुल नहीं जाना चाहिए। भगवान के अलावा कोई भी इस जीवन में तुम्हारा सच्चा सहयोगी नहीं है। जिसको तुम सहयोगी मानते हो, वही तुम्हारी जड़ को काटने की कोशिश करेगा।”

Share This Article
Exit mobile version
x