प्रियामणि ने बताया की कैसे trolls कर रहे है उनकी शादी को प्रभावित; जहां लोग उन पर कहते हैं, ‘बच्चे बनेंगे आतंकवादी’

By Shubham Chauhan - Intern 3 Views
3 Min Read
Priyamani

अपनी एक्टिंग जलवा बिखेर कर मशहूर हुई प्रियामणि एक बार फिर से सुर्खियों में है पर अब वजह कुछ और है। जवान और वेब सीरीज फैमिली मन फेम एक्ट्रेस प्रियामणि हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान बताया की मुस्लिम बॉयफ्रेंड मुस्तफा राज से शादी करने के बाद उन्हें काफी ट्रॉल किया गया है।

ट्रॉल के बाद भी हुई थी प्यार की जीत

2016 में एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टीम ब्वॉयफ्रेंड से सगाई की घोषण की थी तो तब उन्हे काफी बुरा भला सुनने को मिला था। यह जोड़ी बेंगलुरु में एक आईपीएल मैच में मिली थी, लेकिन उनकी रिलेशनशिप अलग-अलग धर्मों की वजह से विवादों में आ गया। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि उनके बच्चे “आतंकवादी” बनेंगे।

पर इन सब ट्रॉलिंग के बाद भी 2017 में कपल शादी के अटूट बंधन में बंध गए थे। फिल्म फेयर के दौरान दिया गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस बताती है की वो ट्रॉलिग का सामना कर रहे हैं और अब उनके धर्म को लेकर ट्रॉल किया जा रहा है। कॉमेंट्स ही नहीं, उन्हें मैसेज भी किए जाते है।

इंटर कास्ट मैरेज में क्या बोली प्रियामणि

प्रियामणि ने कहा कि, ‘जब अपनी सगाई की घोषणा की थी तो हम बहुत एक्साइटेड थे। अपने परिवार की सहमति से फेसबुक पर एक पोस्ट किया, लेकिन लोगों के नफरत भरे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। लोग मुझे सोशल मीडिया पर मैसेज करके कह रहे थे कि जिहाद, मुस्लिम, तुम्हारे बच्चे आतंकवादी बनने वाले हैं।’

एक्ट्रेस ने माना कि इसके कारण उनके रिश्ते पर गहरा असर पड़ा है। एक्ट्रेस ने कहा, “यह निराशाजनक है। एक इंटर-कास्ट कपल को क्यों निशाना बनाया जाता है? हमारी इंडस्ट्री में कई टॉप एक्टर हैं जिन्होंने अपनी जाति या धर्म के बाहर शादी की है। वे बस अपने प्यार के लिए एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं समझ में आता कि इस पर इतनी नफरत क्यों है।”

प्रियामणि ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ईद का एक पोस्ट डाला था। जिसके बाद लोगों ने आरोप लगाया कि वह हिंदू से मुस्लिम बन गई हैं।

एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, “तुम्हें कैसे पता कि मैंने धर्म बदल लिया है यह मेरा निजी फैसला है। मैंने मुस्तफा को शादी से पहले बता दिया था कि मैं धर्म नहीं बदलूंगी। मैं जन्म से हिंदू हूं और हमेशा अपने धर्म का पालन करूंगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वह एक दूसरे धर्म और विश्वास का सम्मान करते हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x