Pushpa 2 box office collection day 6: ‘Pushpa: The Rise’ की अभूतपूर्व सफलता के बाद फैंस को लंबे समय से इसके सीक्वल ‘Pushpa 2: The Rule’ का इंतजार था। अब जब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए मेकर्स की झोली भर दी है।
छठे दिन पार किया 1000 करोड़ का आंकड़ा
Allu Arjun और Rashmika Mandanna स्टारर इस फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों के अंदर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹1000 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की है। यह फिल्म वीकडेज़ पर भी भारी भीड़ खींचने में कामयाब रही है और लगातार नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है।
तेज रफ्तार से बनी 1000 करोड़ क्लब की सदस्य
फिल्म के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर यह बड़ी उपलब्धि घोषित की गई। छठे दिन ही Pushpa 2 सबसे तेजी से ₹1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई। इस कामयाबी ने इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों, फैन्स और क्रिटिक्स को चौंका दिया है।
मंगलवार तक फिल्म ने ₹950 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था और बुधवार तक इसने ₹1000 करोड़ की लाइन पार कर ली। Allu Arjun की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फिल्म की लोकप्रियता इसके बॉक्स ऑफिस ग्रोथ का मुख्य कारण मानी जा रही है।
विदेशों में भी कलेक्शन का तूफान
फिल्म की सफलता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। Pushpa 2 ने विदेशों में भी जोरदार कमाई की है। अमेरिका से लेकर Middle East तक, इंटरनेशनल मार्केट में दर्शकों ने इसे एक सांस्कृतिक घटना के रूप में मनाया। विदेशी दर्शकों ने इस फिल्म को दिल से अपनाया है, जिससे यह साफ हो गया कि Pushpa 2 सिर्फ एक रीजनल ब्लॉकबस्टर नहीं, बल्कि एक ग्लोबल सिनेमाई घटना है।