Pushpa 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म ने अपनी जबरदस्त कमाई से हर किसी को चौंका दिया है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut (कंगना रनौत) ने भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए इसके पीछे की सफलता की वजह बताई है.
Pushpa 2: द रूल की शानदार सफलता
Pushpa 2 (Pushpa 2) को 5 दिसंबर को रिलीज किया गया था. सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म में Allu Arjun (अल्लू अर्जुन), Rashmika Mandanna (रश्मिका मंदाना) और Fahadh Faasil (फहाद फासिल) मुख्य भूमिकाओं में हैं. मूवी ने महज एक हफ्ते में अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है. फैंस Allu Arjun (अल्लू अर्जुन) की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी Ram Gopal Varma (राम गोपाल वर्मा) और Mohanlal (मोहनलाल) जैसे स्टार्स ने फिल्म की प्रशंसा की. अब कंगना रनौत ने भी फिल्म की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Kangana Ranaut का रियलिटी पर जोर
Kangana Ranaut (कंगना रनौत) ने ‘आजतक’ से बातचीत के दौरान Pushpa 2 की सफलता पर अपनी बात रखते हुए कहा, “देखिए, पहले हमारे फिल्म इंडस्ट्री के लोग जमीन से जुड़े होते थे. उन्होंने रियल जिंदगी देखी होती थी- रिक्शा चलाना, घर में मां के काम करना, सब्जी मार्केट जाना और वहां की तकलीफें समझना. लेकिन आज के एक्टर्स बबल में जीते हैं- जिम, प्रोटीन शेक और इंजेक्शन तक सीमित हैं. उनका असली जिंदगी से कोई कनेक्शन ही नहीं है.”
‘बॉलीवुड में कौन करेगा मजदूर का रोल?’
कंगना ने आगे कहा, “अगर आप Pushpa देखेंगे तो उसमें एक्टर ने मजदूर का रोल बेहद रियलिस्टिक अंदाज में निभाया है. आप सोच सकते हैं कि आज बॉलीवुड का कौन सा हीरो ऐसा मजदूर का रोल निभाएगा? यहां हर कोई सिर्फ 6 पैक एब्स, हॉट बेब्स, बीच, बाइक और आइटम सॉन्ग तक ही सीमित रह गया है. Allu Arjun ने इस किरदार को पूरी ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ निभाया है. ऐसे रोल निभाने के लिए आपको रियलिटी को समझना जरूरी है.”