Rakhi Sawant on Maharashtra Cyber Police: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें Maharashtra Cyber Cell की तरफ से समन जारी किया गया, जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपना पक्ष रखा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rakhi Sawant को क्यों मिला समन?
Samay Raina के शो ‘India’s Got Latent’ पर इन दिनों विवाद छिड़ा हुआ है। इस शो में बतौर गेस्ट शामिल होने के कारण Maharashtra Cyber Cell ने कई सेलेब्रिटीज को समन जारी किया है। Ranveer Allahbadia के विवादित बयान के चलते अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में Rakhi Sawant को भी 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है, जबकि Ranveer Allahbadia और Ashish Chanchlani को 24 फरवरी को पेश होना होगा।
Rakhi Sawant ने वीडियो में क्या कहा?
सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पेज Viral Bhayani ने Rakhi Sawant का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समन मिलने पर प्रतिक्रिया दे रही हैं। वीडियो में राखी कहती हैं, “मुझे समन भेजने का कोई मतलब नहीं है। आप मुझे वीडियो कॉल कर सकते हैं, मैं सारे सवालों के जवाब देने को तैयार हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं, मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, और मैंने इंटरव्यू दिया।”
“मैं भिखारन हूं, मेरे पास पैसे नहीं…”
वीडियो में आगे Rakhi Sawant कहती हैं, “मैंने किसी को गाली नहीं दी। पहले उन केसों को सुलझाइए, जो रेप और महिलाओं के खिलाफ लंबित पड़े हैं। मैं तो भिखारन हूं, मेरे पास एक रुपया भी नहीं है कि मैं आपको दे सकूं। मैं सच कह रही हूं। मैं दुबई में रहती हूं, लेकिन मेरे पास कोई काम नहीं है। क्या करोगे मुझे बुलाकर?”
इसके अलावा, Rakhi Sawant ने देश में बढ़ते अपराधों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “रोज लड़कियों के रेप हो रहे हैं। उन लड़कियों और उनके माता-पिता पर तरस खाइए। असली गुनहगारों को सजा दीजिए। हमने तो कोई गुनाह नहीं किया है। हम व्हाइट कॉलर लोग हैं।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Rakhi Sawant का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। उनके फैंस और ट्रोल्स, दोनों ही इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में हैं, तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि Maharashtra Cyber Cell इस मामले में क्या एक्शन लेती है।