राम कपूर ने राखी सावंत के संघर्ष और सफलता की सराहना की, कहा- “इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखा है”

राम कपूर ने एक पॉडकास्ट में राखी सावंत के बारे में कही दिल छूने वाली बातें, हालांकि उनके विचारों से सहमत नहीं, फिर भी इज्जत करते हैं उनकी मेहनत और संघर्ष को

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
Ram Kapoor Praises Rakhi Sawant's Struggle And Success
(Image Source: Social Media Sites)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लेकर अक्सर विवाद उठते रहते हैं, लेकिन उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानी को सभी ने सराहा है। बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर (Godfather) के नाम कमाने वाली राखी के बारे में अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) ने अपनी राय साझा की है। राम कपूर का मानना है कि राखी ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से इंडस्ट्री में जगह बनाई है, चाहे वह उनके विचारों से सहमत न हों।

राखी सावंत की संघर्ष यात्रा पर राम कपूर की राय

राम कपूर ने 2009 में राखी का स्वयंवर शो (Rakhi Ka Swayamvar) होस्ट किया था। इस दौरान उन्हें राखी के नजदीक से जानने का मौका मिला। एक पॉडकास्ट में राम कपूर ने कहा कि भले ही वह राखी के विचारों से सहमत न हों, लेकिन उनकी संघर्ष यात्रा और इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखने के तरीके को वह बहुत इज्जत देते हैं। उन्होंने कहा, “आज पूरा देश जानता है कि राखी सावंत कौन हैं। वह मुंबई (Mumbai) में 3 BHK सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती हैं, जिसे उन्होंने खुद कमाया है।”

- Advertisement -

राम कपूर ने आगे कहा, “मुझे उनकी फिलॉसफी और उनकी बातों से सहमति नहीं है, लेकिन ये मायने नहीं रखता। जो भी वह करती हैं, उसने अपनी जिंदगी बनाई है। कोई गॉडफादर नहीं था, फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। यह सब मैंने देखा है, और ऐसे इंसान की इज्जत क्यों नहीं करोगे?”

राखी सावंत का स्वयंवर शो और निजी जिंदगी

राखी का स्वयंवर शो 29 जून 2009 से 2 अगस्त 2009 तक टेलीकास्ट हुआ था। शो के अंत में राखी ने कनाडा के इलियश परुजनवाला (Eliash Parujanwala) से सगाई की थी, लेकिन कुछ महीनों बाद उनका रिश्ता टूट गया। राखी की अब तक दो शादियां टूट चुकी हैं। वर्तमान में, वह दुबई (Dubai) में रह रही हैं और उनके एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) ने सोमी खान (Somy Khan) से शादी कर ली है।

- Advertisement -

राखी का निजी जीवन हमेशा सुर्खियों में रहा है, और उन्होंने कई बार अपने अनुभवों को खुलकर शेयर किया है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से वह लाइमलाइट से दूर रही हैं, लेकिन फराह खान (Farah Khan) के फूड व्लॉग में उनकी एक झलक देखने को मिली थी।

Share This Article
x