Ranveer Allahbadia Controversial Statement: पॉपुलर यूट्यूबर Ranveer Allahbadia का हाल ही में दिया गया विवादित बयान दरअसल एक English Show से लिया गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है।
Ranveer Allahbadia Controversial Statement: पॉपुलर यूट्यूबर Ranveer Allahbadia ने हाल ही में Samay Raina के शो में एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना होने लगी। ट्रोलिंग बढ़ने के बाद रणवीर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांग ली। हालांकि, अब एक वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि रणवीर का बयान दरअसल एक English Show से लिया गया था। यानी, यह कोई अनजाने में हुई गलती नहीं थी, बल्कि उन्होंने सोच-समझकर इस बयान को दोहराया।
Ranveer Allahbadia ने English Show से लिया डायलॉग?
सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि Ranveer Allahbadia का बयान जानबूझकर दिया गया था और यह किसी भूल का नतीजा नहीं था। दरअसल, एक English Show की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें शो की होस्ट गेस्ट से वही सवाल पूछती नजर आ रही हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “Ranveer Allahbadia ने जानबूझकर यह बयान उस शो से देखने के बाद दिया है। यह कोई गलती नहीं थी, इसलिए उनकी माफी स्वीकार नहीं की जानी चाहिए।”
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना झेलने के बाद Ranveer Allahbadia ने एक वीडियो जारी कर सभी से माफी मांगी। उन्होंने अपने X (Twitter) Account पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा,
“मेरा कमेंट बिल्कुल भी सही नहीं था और ना ही यह मजाकिया था। मैं कॉमेडी नहीं करता, यह मेरा काम नहीं है। मैं अपने बयान के लिए कोई सफाई नहीं दूंगा, लेकिन यह गलत था। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं और इस भद्दे कमेंट के लिए पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”
आगे उन्होंने कहा, “मैंने शो के मेकर्स से कहा है कि इस हिस्से को हटा दें। मैं दिल से माफी मांगता हूं। परिवार वह आखिरी चीज है, जिसकी मैं कभी बेइज्जती नहीं करूंगा। मैं वादा करता हूं कि आगे ऐसा कभी नहीं होगा। अंत में बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं भी इंसान हूं, मुझे माफ कर दिया जाए।”
किस सवाल पर हुआ विवाद?
Samay Raina के शो के एक एपिसोड में कंटेंट क्रिएटर्स Ashish Chanchlani, Jaspreet Singh और Apoorva Mukija के साथ BeerBiceps के पॉडकास्टर Ranveer Allahbadia भी शामिल हुए थे। इस दौरान Ranveer ने एक प्रतियोगी से पूछा,
“क्या आप अपने माता-पिता के बीच किसी यौन या निजी रिश्ते को देखना पसंद करेंगे, या फिर उसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए खत्म कर देंगे?”
जैसे ही यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रणवीर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Ranveer Allahbadia knowingly delivered a scripted act stolen from an English show! 🤡🚨 This wasn’t a mistake—don’t buy his apology! ❌🔥 #indiasgotlatent #RanveerAllahabadia #Beerbiceps #samayraina pic.twitter.com/FWzAdITL9K
— Mursaleen wafai (@MursaleenWafai) February 10, 2025