Ranveer Allahbadia का विवादित बयान: माता-पिता की इंटीमेसी पर कमेंट कर बुरी तरह फंसे

Editorial Team
3 Min Read
Ranveer Allahbadia's Controversial Statement Commenting On Intimacy Between Parents
(Image Source: Social Media Sites)

Ranveer Allahbadia Comment on Parents Intimacy: पॉपुलर यूट्यूबर Ranveer Allahbadia, जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से भी जाना जाता है, अपने एक बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हाल ही में, उन्होंने यूट्यूबर Samay Raina के शो में माता-पिता की इंटीमेसी पर एक सवाल पूछकर बवाल खड़ा कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

रणवीर अल्लाहबादिया का बयान हुआ वायरल

यूट्यूब के मशहूर कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्टर Ranveer Allahbadia ने हाल ही में Samay Raina के शो India’s Got Latent में एक ऐसा सवाल किया, जिसे लोगों ने आपत्तिजनक और शर्मनाक करार दिया। रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा—

- Advertisement -

“क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप एक बार इसमें शामिल हो जाएंगे और फिर हमेशा के लिए इसे बंद कर देंगे?”

इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर की तीखी आलोचना शुरू हो गई। लोग इस सवाल को अश्लील, बेतुका और अनैतिक बता रहे हैं।

- Advertisement -

Nilesh Mishra और KRK का फूटा गुस्सा

जैसे ही रणवीर का यह बयान वायरल हुआ, कई बड़ी हस्तियों ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की। फेमस लेखक और गीतकार Nilesh Mishra ने सोशल मीडिया पर लिखा—

“आजकल कंटेंट का स्तर इतना गिर चुका है कि इसे केवल अश्लीलता और भद्देपन से भरा जा रहा है।”

- Advertisement -

वहीं, सेल्फ-क्लेम्ड फिल्म क्रिटिक KRK (Kamaal R Khan) ने भी रणवीर के बयान को शर्मनाक बताया और उनकी आलोचना की।

शो को बंद करने की उठी मांग

इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग रणवीर के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #BoycottRanveerAllahbadia ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स ने लिखा कि रणवीर एक गैर-जिम्मेदार यूट्यूबर हैं और ऐसे अश्लील सवाल पूछकर दर्शकों को गुमराह कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा—
“क्या वो खुद कभी इस तरह के सवाल का सामना कर सकते हैं? यह पूरी तरह से बेहूदा है!”

इस विवाद के बीच Samay Raina ने अपने चैनल से वह वीडियो हटा दिया है, लेकिन Ranveer Allahbadia की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनकी चुप्पी से विवाद और गहरा गया है। अब देखना होगा कि रणवीर इस मुद्दे पर कब और क्या सफाई देते हैं।

Share This Article
x