“RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड” ट्रेलर लॉन्च: पर्दे के पीछे का सफर 20 दिसंबर को देखिए

By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

RRR भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक है, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े बल्कि देश-विदेश से तारीफें बटोरीं। अब मेकर्स इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के पर्दे के पीछे की कहानी “RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड” (RRR Behind & Beyond) के रूप में लेकर आए हैं, जिसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।

RRR ने रचा इतिहास

एस. एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, शानदार विजुअल्स, बेहतरीन कहानी और दमदार स्टार कास्ट के साथ एक नई मिसाल कायम की। “RRR” ने भारतीय सिनेमा का कद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया।

हॉलीवुड के दिग्गजों ने की तारीफ

हॉलीवुड के दिग्गजों जैसे स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg), जेम्स कैमरून (James Cameron) और रुसो ब्रदर्स (Russo Brothers) ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की। जेम्स कैमरून ने तो फिल्म को दो बार देखा और कहा, “इसकी स्क्रीनप्ले और निर्देशन बेहतरीन है।”

“नातू नातू” ने दिलाया ऑस्कर

फिल्म के गाने “नातू नातू” (Naatu Naatu) ने 95वें ऑस्कर अवार्ड्स (Oscars) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता, जिससे यह भारतीय सिनेमा के इतिहास का पहला गाना बन गया जिसने यह सम्मान हासिल किया।

पर्दे के पीछे की कहानी “RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड”

अब 20 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली “RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड” दर्शकों को फिल्म के मेकिंग की अनोखी दुनिया में ले जाएगी। कैसे इस महाकाव्य को बनाया गया, क्या-क्या चुनौतियां आईं, और इसके पीछे की मेहनत को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में एन.टी. रामा राव जूनियर (N.T. Rama Rao Jr), राम चरण (Ram Charan), अजय देवगन (Ajay Devgn), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), और श्रिया सरन (Shriya Saran) मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x