सचेत-परंपरा के घर गूंजी किलकारी, कपल ने बेबी बॉय की झलक की शेयर

सिंगर कपल सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर बने पेरेंट्स, सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की

2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

मशहूर सिंगर जोड़ी सचेत टंडन (Sachet Tandon) और परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) के घर एक प्यारे से बेबी बॉय (baby boy) का स्वागत हुआ है। इस खुशखबरी को उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो शेयर कर साझा किया। दो महीने पहले ही कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) की खबर दी थी और अब उन्होंने अपने नन्हे शहजादे की पहली झलक दिखाई है। इस पोस्ट के बाद उनके दोस्तों और फैंस ने कपल को ढेर सारी बधाई दी है।

प्यार भरा कैप्शन और आशीर्वाद की दुआ

सचेत और परंपरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं। जय माता दी।” उनके इस प्यारे से कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है।

इंडस्ट्री से बधाईयों का तांता

सचेत और परंपरा के पैरेंट्स बनने की खबर से न सिर्फ उनके फैंस खुश हैं, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी बधाई संदेश आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) ने उन्हें बधाई दी, वहीं सिंगर्स असीस कौर (Asees Kaur) और हर्षदीप कौर (Harsdeep Kaur) ने भी अपने शुभकामनाएं दी हैं।

साल 2024 में कई सेलेब्स बने पेरेंट्स

इस साल कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के घर किलकारी गूंजी है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने बेबी बॉय को जन्म दिया। इससे पहले बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस जैसे ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), नताशा दलाल (Natasha Dalal) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने भी खुशखबरी दी थी। टीवी इंडस्ट्री में, देवोलीना के साथ-साथ दृष्टि धामी (Drashti Dhami) और श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने भी मां बनने की खबर दी है।

Share This Article
Exit mobile version
x