हमले के बाद पहली बार नजर आए Saif Ali Khan, गर्दन पर दिखे गहरे जख्म के निशान

Editorial Team
By Editorial Team 39 Views
2 Min Read
Saif Ali Khan Was Seen For The First Time After The Attack With Deep Wounds
(Image Source: Social Media Sites)

Bollywood Actor Saif Ali Khan अपने दमदार अंदाज और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वह एक दर्दनाक हमले का शिकार हुए थे, जिसके बाद वह सुर्खियों में बने हुए थे। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई थी। डॉक्टर्स की सलाह पर वह लंबे समय तक घर पर ही आराम कर रहे थे।

पब्लिक इवेंट में पहली बार दिखे Saif Ali Khan

हमले के बाद पहली बार Saif Ali Khan को पब्लिक इवेंट में देखा गया। वह सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म Thief: The Red Sun Chapter के प्रमोशन के लिए Netflix के एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें उनकी गर्दन पर गहरी चोट के निशान साफ नजर आए। उनकी शर्ट के किनारे से चोट के निशान झलक रहे थे, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए।

- Advertisement -

यूजर्स ने किए Saif Ali Khan की तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स

जैसे ही Saif Ali Khan की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, फैंस ने जमकर कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, “चोट तो गहरी है, अभी भी टाइम लगेगा ठीक होने में।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “आपके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।” तीसरे यूजर ने सवाल उठाते हुए पूछा, “ये तो ठीक है, लेकिन गर्दन पर सेलो टेप क्यों लगाया है?”

Saif Ali Khan पर हुआ था 6 बार हमला

गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक हमलावर Saif Ali Khan के घर में घुस गया था। उसने एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किया। हमलावर उनके बेटे के कमरे तक पहुंच गया था, जिसके बाद Saif Ali Khan ने अकेले ही उससे मुकाबला किया। इस संघर्ष में उन्हें गंभीर चोटें आईं। चौंकाने वाली बात यह थी कि ड्राइवर ना होने की वजह से Saif Ali Khan को देर रात ऑटो से अस्पताल जाना पड़ा। इस हमले के बाद उनकी दो सर्जरी हुईं और पांचवें दिन वह घर लौटे।

- Advertisement -
Share This Article
x