Saif Ali Khan के हमलावर का दावा: ‘CCTV में दिख रहा शख्स मैं नहीं’, कोर्ट ने पुलिस कस्टडी बढ़ाई

Editorial Team
By Editorial Team 90 Views
3 Min Read
Saif Ali Khan's Attacker Claims 'the Person Seen In Cctv Is Not Me
(Image Source: Social Media Sites)

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान के हमलावर की मुश्किलें बढ़ीं: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को लेकर कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। आरोपी की पुलिस कस्टडी बढ़ाकर 29 जनवरी तक कर दी गई है। आरोपी ने कोर्ट में दावा किया कि वह CCTV में दिखने वाला व्यक्ति नहीं है। पुलिस ने मामले में कई सबूत इकट्ठे किए हैं, जिनमें हथियार और कपड़े शामिल हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

कोर्ट ने क्यों बढ़ाई पुलिस कस्टडी?

शरीफुल इस्लाम को पहले 5 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था। अब पुलिस कस्टडी बढ़ाने के पीछे तर्क यह दिया गया कि जांच के लिए आरोपी की हिरासत आवश्यक है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में जांच अभी भी जारी है और और भी जानकारी जुटाने की जरूरत है।

- Advertisement -

आरोपी के वकील ने क्या कहा?

आरोपी के वकील संदीप शेरखाने (Sandeep Sherkhane) ने कोर्ट के फैसले पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस को इन्वेस्टीगेशन के लिए आरोपी की हिरासत में रखने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अधिकांश सबूत पहले ही एकत्रित किए जा चुके हैं। वकील ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इन्वेस्टीगेशन की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की है, लेकिन कस्टडी बढ़ाना गैरजरूरी था।

शरीफुल इस्लाम का चौंकाने वाला बयान

शरीफुल इस्लाम ने कोर्ट में कहा कि CCTV में दिखने वाला व्यक्ति वह नहीं है। आरोपी ने यह भी दावा किया कि वह डरा हुआ है और उसे झूठा फंसाया जा रहा है। इस केस में अब आगे के 5 दिनों में और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

- Advertisement -

अस्पताल ले जाने वाले शख्स का पता नहीं

सैफ अली खान को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने वाले शख्स की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। यह केस अब पूरे देश का ध्यान खींच रहा है, और लोग इस गुत्थी के सुलझने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article
x