Salman Khan ने Lawrence Gang की धमकियों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘Allah-Bhagwan साथ हैं…’

Editorial Team
3 Min Read
Salman Khan Breaks His Silence On Threats From Lawrence Gang
(Image Source: Social Media Sites)

Bollywood के सुपरस्टार Salman Khan ने हाल ही में Lawrence Bishnoi के गैंग से मिल रही धमकियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी चीज़ से डर नहीं है क्योंकि “Allah और Bhagwan साथ हैं।”

‘Sikandar’ के प्रमोशन में बिजी Salman Khan ने दी प्रतिक्रिया

इन दिनों Salman Khan अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Sikandar’ के प्रमोशन में बिजी हैं। 26 मार्च को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई अपडेट्स शेयर कीं। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे धमकियों के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बड़े ही शांत और आत्मविश्वास से भरे अंदाज में जवाब दिया।

- Advertisement -

मौत की धमकियों पर बोले Salman Khan

जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में Salman Khan से धमकियों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “Allah और Bhagwan हैं… वो संभालेंगे।” उनके इस बयान से साफ जाहिर होता है कि वह किसी भी तरह की धमकियों से घबराने के बजाय अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं।

‘Sikandar’ में दमदार एक्शन दिखाएंगे Salman

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Salman Khan ने ‘Sikandar’ में अपने रोल और एक्शन सीन्स पर भी बात की। उन्होंने बताया कि निर्देशक A.R. Murugadoss ने हर सीन को परफेक्ट बनाने के लिए उन्हें हमेशा मोटिवेट किया। शूटिंग के दौरान Salman को पसलियों में चोट भी लगी थी, लेकिन उन्होंने बिना रुके 14 घंटे तक शूटिंग जारी रखी। उन्होंने कहा, “जब मुश्किलें आती हैं, तो और बढ़ती जाती हैं, लेकिन इससे मेरा हौसला कम नहीं होता।”

- Advertisement -

A.R. Murugadoss से Salman Khan की पहली मुलाकात

‘Sikandar’ के डायरेक्टर A.R. Murugadoss ने Salman Khan से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जब वह Akshay Kumar के साथ ‘Holiday’ फिल्म बना रहे थे, तब Salman से उनकी Mud Island में मुलाकात हुई थी। उसी वक्त उन्होंने Salman से कहा था, “मैं आपके साथ एक फिल्म बनाना चाहता हूं।”

‘Sikandar’ इस ईद पर होगी रिलीज

फैंस को लंबे समय से Salman Khan की ‘Sikandar’ का इंतजार था। यह फिल्म 30 मार्च को Eid के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद है। अब देखने वाली बात होगी कि Salman Khan इस बार कौन सा नया रिकॉर्ड बनाते हैं।

- Advertisement -
Share This Article
x