Samay Raina On Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर Samay Raina इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपने वर्क कमिटमेंट को निभाने से पीछे नहीं हट रहे। हाल ही में उन्होंने Canada के Edmonton शहर में Myer Horowitz Theatre में एक स्टैंडअप शो किया, जहां उन्होंने India’s Got Latent Controversy पर खुलकर प्रतिक्रिया दी।
शो में Samay Raina ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
Samay Raina ने लाइव शो के दौरान मजाकिया अंदाज में इस विवाद पर बात की। शो देखने पहुंचे एक फैन Shubham Dutta ने Facebook पर अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि कॉमेडियन ने करीब दो घंटे तक ऑडियंस को एंटरटेन किया। इतना ही नहीं, उन्होंने मजाक में कहा— “मेरे वकील की फीस भरने के लिए शुक्रिया”, जिसे सुनकर हॉल में ठहाके गूंज उठे।
भीड़ ने किया जोरदार समर्थन
शो के अंत में Samay Raina ने कहा— “शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं!” इस पर भीड़ ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और कॉमेडियन को चीयर करने लगी। फैन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उसे Samay Raina का शो देखकर “Show Must Go On” का असली मतलब समझ आया।
शो में करीब 700 दर्शक मौजूद थे, जो स्टेज पर आने से पहले ही Samay Raina को चीयर कर रहे थे। यह देखकर कॉमेडियन की आंखों में आंसू छलक आए। उनके इस जोश भरे अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया।