Sapna Chaudhary का देसी अंदाज, Viral Video में खुद लगाती दिखीं पोछा, फैंस बोले- ‘जमीन से जुड़ी स्टार’

करोड़ों की मालकिन सपना चौधरी का वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, फैंस कर रहे तारीफों की बारिश

Editorial Team
2 Min Read
Sapna Chaudhary's Desi Style, Seen Mopping The Floor Herself In Viral Video
(Image Source: Social Media Sites)

Sapna Chaudhary Mopping Video: हरियाणवी डांसर और सिंगर Sapna Chaudhary अपनी सादगी और देसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। करोड़ों की मालकिन सपना चौधरी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो घर में खुद फर्श पर पोछा लगाती नजर आ रही हैं।

सपना चौधरी के इस वीडियो को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। अक्सर लोग मानते हैं कि इतने बड़े स्टार्स के घर में नौकरों की भरमार होगी, लेकिन सपना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो जमीन से जुड़ी हुई कलाकार हैं।

- Advertisement -

फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

सपना चौधरी का ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “बहुत खूब सपना जी, आप सच में जमीन से जुड़ी स्टार हैं।” वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, “डांस के साथ-साथ घर की सफाई भी जरूरी है।” कुछ लोगों ने तो हार्ट और फायर इमोजी की बरसात कर दी।

Salman Khan के शो से मिली पहचान

- Advertisement -

सपना चौधरी को Bigg Boss के मंच पर Salman Khan के साथ जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद से ही सपना चौधरी के स्टारडम में जबरदस्त इजाफा हुआ।

शोज में आई कमी, फिल्मों पर दे रही ध्यान

सपना चौधरी अपने लाइव शोज के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनके शोज की संख्या कम हो गई है। अब सपना चौधरी फिल्मों और एलबम्स पर ज्यादा फोकस कर रही हैं।

- Advertisement -

Viral Video: सपना चौधरी के इस वायरल वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। फैंस का कहना है कि सपना जैसी स्टार जब अपनी सादगी दिखाती हैं, तो उनका प्यार और बढ़ जाता है।

Share This Article
x