Shanthi Priya Viral Bald Look: अक्षय कुमार संग की फिल्म, अब लिया बड़ा फैसला, सोशल मीडिया पर फैंस हुए भावुक

Shanthi Priya ने फ्लॉन्ट किया Bald Look, बताया क्यों मुंडवाया सिर का बाल, पति की याद में लिया साहसिक कदम

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 25 Views
2 Min Read
Shanthi Priya Viral Bald Look Film With Akshay Kumar
(Image Source: Social Media Sites)

Shanthi Priya ने अपने ताज़ा लुक से हर किसी को चौंका दिया है। Akshay Kumar के साथ फिल्म Saugandh (1991) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना सिर मुंडवा लिया है और सोशल मीडिया पर अपने bald look की तस्वीरें शेयर कर दी हैं। उनके इस साहसिक कदम ने हर किसी का ध्यान खींचा है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह brown blazer में नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि यह ब्लेजर उनके दिवंगत पति Siddharth Ray का है, जो 2004 में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। Shanthi Priya ने इस लुक के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी है और बताया कि वह आज भी अपने पति की याद को दिल से लगाए हुए हैं।

- Advertisement -

फैंस को झकझोर गई Shanthi Priya की पोस्ट

Shanthi Priya ने लिखा, “मैंने हाल ही में अपने बाल मुंडवाए हैं और यह अनुभव मेरे लिए बेहद खास रहा। महिलाओं को अक्सर समाज के नियमों और सौंदर्य के मानकों में बांध दिया जाता है। मैंने इन सब को तोड़कर खुद को आज़ाद कर लिया है।”

उन्होंने आगे लिखा, “हम महिलाएं अक्सर खुद को सीमित कर लेती हैं। मैंने यह फैसला इसलिए लिया ताकि मैं एक नई शुरुआत कर सकूं। यह ब्लेजर मेरे दिवंगत पति का है और आज भी मुझे उनकी गर्मजोशी का एहसास कराता है। सभी महिलाओं को मैं शक्ति और प्यार भेज रही हूं।”

- Advertisement -

Shanthi Priya का ये रूप सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं और फैंस उनके साहस, सोच और इमोशनल ट्रिब्यूट को सलाम कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि शांति प्रिया ने एक बार फिर बता दिया है कि एक्ट्रेस सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी नायिका होती है।

Shanthi Priya की ये स्टोरी कई महिलाओं को प्रेरणा दे रही है जो समाज के बंधनों से मुक्त होकर खुद के लिए खड़ा होना चाहती हैं।

- Advertisement -
Share This Article
x