‘मैं जरूर जीतूंगा’ – शिल्पा शेट्टी के पति Raj Kundra ने Pornography Case पर तोड़ी चुप्पी

Raj Kundra ने खुद को बताया 'बलि का बकरा', बोले- "मैंने कुछ गलत नहीं किया, मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है"

By Rohit Mehta 39 Views
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

बॉलीवुड एक्ट्रेस Shilpa Shetty के पति और बिजनेसमैन Raj Kundra पिछले कुछ सालों से Pornography मामले में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने इस केस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया गया है।

2021 की घटना और केस का विवरण

साल 2021 में Raj Kundra के घर पर Pornography मामले में छापेमारी हुई थी। इसके बाद Enforcement Directorate (ED) ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन Raj Kundra पेश नहीं हुए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ समय बाद जमानत मिल गई।

Raj Kundra का बयान: अश्लील वीडियो का हिस्सा होने से किया इनकार

Raj Kundra ने इस मामले पर बोलते हुए कहा,
“मैं कभी भी किसी Pornography या किसी प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा। जब ये आरोप लगे, तो मेरे लिए यह बहुत दुखदायी था। मुझे जमानत इसलिए मिली क्योंकि कोई तथ्य या सबूत नहीं मिले। मैंने कोई गलत काम नहीं किया। जहां तक ऐप चलाने की बात है, मेरे बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी और हम सिर्फ टेक्नोलॉजी सेवाएं दे रहे थे। मेरे जीजा की कंपनी Kenrin ने UK से एक ऐप लॉन्च किया था, जिसमें A-rated फिल्में थीं। यह ऐप बोल्ड जरूर था, लेकिन Pornographic बिल्कुल नहीं।”

‘मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा’

Raj Kundra ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा,
“मीडिया पिछले 3 सालों से अटकलें लगा रहा था, लेकिन मैंने इन अटकलों में भागीदारी नहीं की। मुझे चुप रहना पसंद था। लेकिन जब परिवार की बात आई तो मुझे लगा कि मुझे बोलना चाहिए। मैं पिछले 3 सालों से इस न्याय के लिए लड़ रहा हूं। परिवार के बिना 63 दिन जेल में बिताना मुश्किल था। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, और मुझे विश्वास है कि मैं यह केस जरूर जीतूंगा।”

Share This Article
Exit mobile version
x