Vijay Deverakonda और Yami Gautam समेत सितारों ने की PM Modi से खास मुलाकात, इवेंट की तस्वीरें वायरल

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
Stars Including Vijay Deverakonda And Yami Gautam Had A Special Meeting With Pm Modi
(Image Source: Social Media Sites)

South Superstar Vijay Deverakonda अपनी फिल्मों के अलावा अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने नई दिल्ली में एक TV Channel Event में भाग लिया, जहां उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस Yami Gautam और एक्टर Amit Sadh भी मौजूद थे। इस दौरान इन सभी सितारों को प्रधानमंत्री Narendra Modi से मुलाकात करने का मौका मिला, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

स्टाइलिश अंदाज में नजर आए सितारे

इस खास इवेंट में Vijay Deverakonda ने हरे रंग की Bandhgala Sherwani पहनी थी, जबकि Amit Sadh खाकी ब्लेजर और पैंट में नजर आए। वहीं, Yami Gautam ने बैंगनी रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

- Advertisement -

PM Modi ने आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर

इस कार्यक्रम में PM Narendra Modi ने भारत की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले एक दशक में देश ने Self Reliant India की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने 2047 तक एक Developed India के निर्माण की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि यह केवल Collective Efforts से ही संभव हो सकता है।

सरकार की योजनाओं पर बोले PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें अतीत से सीखना चाहिए कि भारत ने किस तरह निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर प्रगति की है। पहले महिलाओं को बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच सीमित रहना पड़ता था, लेकिन Swachh Bharat Mission ने इस समस्या का समाधान किया है।”

- Advertisement -

उन्होंने Ayushman Bharat Yojana का जिक्र करते हुए कहा कि “2013 में महंगी मेडिकल सुविधाएं गरीबों के लिए एक बड़ी चुनौती थीं, लेकिन अब Ayushman Bharat योजना के तहत उन्हें सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं।” इसके अलावा, उन्होंने Har Ghar Nal Se Jal Yojana के तहत हर घर में पानी पहुंचाने की उपलब्धि को भी रेखांकित किया।

भारत के बैंकिंग सिस्टम में आया बदलाव

PM Modi ने कहा कि “60 साल पहले बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत यह थी कि कई गांवों में बुनियादी बैंकिंग सेवाएं नहीं थीं। आज, डिजिटल क्रांति के जरिए हमने Online Banking और Banking Touchpoints को 5 किलोमीटर की दूरी तक पहुंचा दिया है।”

- Advertisement -

उन्होंने भारत में टैक्स सिस्टम में सुधार पर भी जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार Taxpayer Friendly Policies अपनाकर ईमानदारी से जनता के पैसे का उपयोग कर रही है।

यह मुलाकात न सिर्फ बॉलीवुड और South Cinema की हस्तियों के लिए खास रही, बल्कि देश की विकास यात्रा पर भी एक महत्वपूर्ण चर्चा का हिस्सा बनी।

Share This Article
x