सुहाना खान और अगस्त्य नंदा का अलीबाग फार्महाउस न्यू ईयर प्लान: वायरल हुआ वीडियो

By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

सुहाना खान (Suhana Khan) और रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) एक बार फिर चर्चा में हैं। खबर है कि दोनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलीबाग (Alibaug) स्थित फार्महाउस पर न्यू ईयर का जश्न मनाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो ने इस चर्चा को और तेज कर दिया है। हालांकि, सुहाना और अगस्त्य ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है।

शाहरुख खान का आलीशान अलीबाग फार्महाउस

शाहरुख खान का अलीबाग फार्महाउस अपनी खूबसूरती और लग्जरी के लिए मशहूर है। यह 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की पहाड़ियों के बीच स्थित है। फार्महाउस में स्विमिंग पूल, हरियाली और उच्च तकनीक वाली सुविधाएं मौजूद हैं, जो इसे एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं।

26 दिसंबर को दिखे सुहाना और अगस्त्य

26 दिसंबर को गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) के पास सुहाना और अगस्त्य को बोट के जरिए अलीबाग जाते हुए देखा गया। वायरल वीडियो में सुहाना ने सफेद टॉप और ब्राउन ट्राउजर के साथ शर्ट पहनी हुई है, वहीं अगस्त्य ब्लैक टोपी और ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्राउन ट्राउजर में नजर आए।

जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से बढ़ी नजदीकियां

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा को जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म The Archies में साथ देखा गया था। इस फिल्म के बाद से ही उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अब तक चुप्पी साधी हुई है।

नए साल के जश्न को लेकर उत्साह

फार्महाउस की तस्वीरें और वीडियो देखकर यह साफ है कि सुहाना और अगस्त्य अपने नए साल को खास और यादगार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस जोड़ी को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x