Shreya Ghoshal Birthday: भारत की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अमेरिका में उनके नाम पर ‘Shreya Ghoshal Day’ मनाया जाता है। उनके पहले ही गाने ने उन्हें नेशनल अवार्ड दिलाया था।
श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) भारतीय सिंगिंग इंडस्ट्री की उन चुनिंदा गायिकाओं में से हैं, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया। 12 मार्च 1984 को बंगाली ब्राह्मण परिवार में जन्मी श्रेया का बचपन राजस्थान के कोटा के पास रावतभाटा नामक छोटे से कस्बे में बीता। महज 4 साल की उम्र से ही उन्होंने संगीत सीखना शुरू कर दिया था। उनके गायन का सफर ज़ी टीवी के रियलिटी शो ‘Sa Re Ga Ma Pa’ से शुरू हुआ, जहां उनकी प्रतिभा को पहचाना गया। आज वह अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं।
श्रेया घोषाल ने 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म ‘Devdas’ के लिए गाए गाने ‘Bairi Piya’ से उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) मिल गया। जब वह ‘Sa Re Ga Ma Pa’ में गाने गाया करती थीं, तब मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मां उनकी आवाज़ से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने अपने बेटे को श्रेया को अपनी फिल्म में गाने का मौका देने के लिए कहा। भंसाली ने अपनी मां की बात मानी और श्रेया को ‘Devdas’ में गाने का अवसर दिया।
श्रेया घोषाल ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कई हिट गाने गाए और सिंगिंग की दुनिया में कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए। उनके गानों में एक जादू है, जो सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है।
अमेरिका में मनाया जाता है ‘Shreya Ghoshal Day’
श्रेया घोषाल को दुनियाभर में उनकी सुरीली आवाज के लिए सराहा जाता है, लेकिन उनकी एक खास उपलब्धि यह भी है कि अमेरिका के ओहायो (Ohio) राज्य में उनके नाम पर एक दिन समर्पित है। 25 जून 2010 को जब वह ओहायो में एक म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म कर रही थीं, तब वहां के गवर्नर ट्रेड स्ट्रीकलैंड (Ted Strickland) ने इस दिन को ‘Shreya Ghoshal Day’ के रूप में मनाने की घोषणा कर दी। तब से हर साल 25 जून को अमेरिका के ओहायो में यह खास दिन मनाया जाता है, जो भारतीय संगीत के प्रति वहां के लोगों की गहरी रुचि और श्रेया की लोकप्रियता को दर्शाता है।
Sonu Nigam ने की थी ‘Padma Shri’ की मांग
बॉलीवुड के मशहूर गायक Sonu Nigam ने हाल ही में श्रेया घोषाल के सम्मान में आवाज़ उठाई थी और कहा था कि उन्हें ‘Padma Shri’ जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।
श्रेया घोषाल ने अपनी मेहनत और टैलेंट से जो मुकाम हासिल किया है, वह काबिले-तारीफ है। उनकी आवाज़ में जो मिठास और गहराई है, वह उन्हें भारतीय संगीत जगत की लीजेंडरी सिंगर्स की लिस्ट में शामिल कर चुकी है।