3 मिनट में 3 करोड़ कमाने वाली एक्ट्रेस कौन? जानिए पूरी डिटेल्स

Editorial Team
4 Min Read
Who Is The Actress Who Earned 3 Crores In 3 Minutes Know Full Details
(Image Source: Social Media Sites)

Urvashi Rautela In Dakku Maharaj: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने Sunny Deol और Hrithik Roshan जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की, लेकिन अब तक कोई हिट फिल्म नहीं दी। इसके बावजूद उन्होंने सिर्फ 3 मिनट के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस? आइए जानते हैं।

बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस जो बिना हिट फिल्म के करोड़ों कमाती हैं

Urvashi Rautela In Dakku Maharaj: हर साल फिल्म इंडस्ट्री में कई नए एक्टर और एक्ट्रेसेस आते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही अपनी पहचान बना पाते हैं। वहीं, कुछ सितारे ऐसे भी होते हैं जो लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन अब तक कोई सुपरहिट फिल्म नहीं दे पाए। Urvashi Rautela भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने हाल ही में Telugu Movie Dakku Maharaj में एक आइटम सॉन्ग किया और इसके लिए सिर्फ 3 मिनट के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए।

- Advertisement -

Urvashi Rautela का करियर और डेब्यू

Urvashi Rautela ने बॉलीवुड में डेब्यू Sunny Deol के साथ किया था। 2013 में आई फिल्म Singh Saab The Great से उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उस वक्त वह सिर्फ 19 साल की थीं। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप रही और उनका करियर भी कुछ खास नहीं चला। लेकिन उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक्स हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।

अब सिर्फ आइटम सॉन्ग और स्पेशल अपीयरेंस

- Advertisement -

अपने करियर में Urvashi Rautela ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई। अब वह सिर्फ आइटम सॉन्ग या स्पेशल अपीयरेंस तक ही सीमित रह गई हैं। हाल ही में उन्होंने Telugu Movie Dakku Maharaj में एक डांस नंबर किया और इसके लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए। सोशल मीडिया पर उनकी फीस को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

इंटरनेशनल लेवल पर बनाई पहचान

भले ही Urvashi Rautela का बॉलीवुड करियर ज्यादा सफल न रहा हो, लेकिन उन्होंने National और International स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। वह कई Beauty Contests जीत चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। Instagram पर उनके 73 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

- Advertisement -

Urvashi Rautela की नेट वर्थ

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Urvashi Rautela की टोटल नेट वर्थ ₹236 करोड़ से ज्यादा है। वह कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती हैं और अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं।

ऋषभ पंत के साथ अफेयर की चर्चा

Urvashi Rautela का नाम कई बार भारतीय क्रिकेटर Rishabh Pant के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, ऋषभ ने इस पर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन उर्वशी के कई Social Media Posts के कारण दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ती रहती हैं।

फिल्मी करियर में सफलता न मिलने के बावजूद, Urvashi Rautela लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी उनके हाई चार्जिंग परफॉर्मेंस की चर्चा होती है, तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरें सामने आती हैं। अब देखना होगा कि क्या वह भविष्य में कोई सुपरहिट फिल्म दे पाती हैं या नहीं।

Share This Article
x