युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा संग तलाक की खबरों पर दी प्रतिक्रिया! पोस्ट शेयर कर बोले- ‘माता-पिता को गर्व करवाएं’

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
Yuzvendra Chahal Reacted To The News Of Divorce With Dhanashree Verma
(Image Source: Social Media Sites)

Yuzvendra Chahal Divorce Rumors: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के रिश्ते को लेकर तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। हाल ही में युजवेंद्र ने इंस्टाग्राम से धनश्री को अनफॉलो (Unfollow) कर दिया है और उनकी सभी तस्वीरें भी डिलीट (Delete) कर दी हैं।

जिसके बाद चर्चा है कि कपल नए साल की शुरुआत में तलाक लेने का फैसला कर सकता है। इस बीच, युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट (Cryptic Post) शेयर कर सभी को चौंका दिया है।

- Advertisement -

युजवेंद्र चहल का भावुक पोस्ट

युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा:
“कड़ी मेहनत ही आपके चरित्र को उभारती है। आप अपनी यात्रा और दर्द को जानते हैं। आपने यहां तक पहुंचने के लिए जो कुछ किया है, वह दुनिया जानती है। माता-पिता को गर्व करवाएं और हमेशा उनके साथ खड़े रहें।”

फैन्स का मानना है कि यह पोस्ट उनके और धनश्री के रिश्ते में चल रहे तनाव की ओर इशारा करता है। हालांकि, धनश्री वर्मा की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

- Advertisement -

तलाक की अटकलें तेज

दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। लेकिन इस साल शादी की सालगिरह पर न तो युजवेंद्र चहल और न ही धनश्री वर्मा ने कोई पोस्ट शेयर किया। फैन्स को यह भी लग रहा है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें डिलीट करना और इस तरह का भावुक पोस्ट करना, तलाक की खबरों को और मजबूती दे रहा है।

- Advertisement -
Share This Article
x