Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और उनकी पत्नी Dhanashree Verma की शादी अब आधिकारिक रूप से खत्म हो चुकी है। लंबे समय से उनके तलाक की खबरें चर्चा में थीं, और अब मुंबई के फैमिली कोर्ट में फाइनल प्रक्रिया पूरी हो गई है। दोनों ने आपसी सहमति से चार साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों को अलग होने का फैसला लेना पड़ा? आइए जानते हैं।
कई महीनों से अलग रह रहे थे Yuzvendra और Dhanashree
गुरुवार को मुंबई के फैमिली कोर्ट में इस कपल की सुनवाई हुई, जहां उन्होंने बताया कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। दोनों के बीच लगातार कम्पैटिबिलिटी (compatibility) की समस्या आ रही थी, जिससे उनका रिश्ता कमजोर पड़ गया। दोनों ने महसूस किया कि वे एक-दूसरे के साथ अब और आगे नहीं बढ़ सकते।
कोर्ट में हुआ 45 मिनट का काउंसलिंग सेशन
तलाक से पहले कोर्ट ने एक काउंसलिंग सेशन (counseling session) आयोजित किया, जो करीब 45 मिनट तक चला। इस दौरान जज ने दोनों से रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन Yuzvendra और Dhanashree दोनों ने स्पष्ट कर दिया कि वे आपसी सहमति (mutual consent) से अलग होना चाहते हैं।
रिश्ते में नहीं बनी ‘मैच’, इसलिए लिया तलाक का फैसला
काउंसलिंग सेशन के बाद जज ने जब तलाक की वजह पूछी, तो दोनों ने माना कि उनके बीच आपसी तालमेल (understanding) और सामंजस्य (compatibility) की कमी हो गई थी। शादी के शुरुआती कुछ सालों तक सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे मतभेद बढ़ते गए। आखिरकार, उन्होंने अलग होने को ही सही फैसला माना।
2020 में की थी लव मैरिज
Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। 2020 के लॉकडाउन के दौरान दोनों करीब आए और उसी साल दिसंबर में शादी कर ली। सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया, और वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते थे।
अब नए सफर की ओर बढ़ेंगे दोनों
तलाक के बाद Yuzvendra अब अपने क्रिकेट करियर पर फोकस करेंगे, जबकि Dhanashree अपने डांस करियर और सोशल मीडिया वेंचर्स को आगे बढ़ाएंगी। दोनों ने स्पष्ट किया कि उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है और वे एक-दूसरे के सफल भविष्य की कामना करते हैं।