Vanvaas Movie Review: अनिल शर्मा (Anil Sharma) की फिल्म वनवास (Vanvaas) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे लेकर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आ रही है। फिल्म में गदर 2 (Gadar 2) फेम उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) और सिमरत कौर (Simrat Kaur) मुख्य भूमिका में हैं, जबकि दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने भी दमदार एक्टिंग की है। फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें इमोशंस और ड्रामा का गहरा मिश्रण दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैंस के इमोशनल रिव्यू वायरल हो रहे हैं।
Vanvaas का रिव्यू: दर्शकों के छलके आंसू
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला (Ramesh Bala) ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया। उन्होंने लिखा, “Vanvaas के शुरुआती रिव्यू आ गए हैं। दर्शक इसे 10 में से 100 अंक दे रहे हैं।” साथ ही एक वीडियो में कई फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
एक यूजर ने कहा, “बहुत इमोशनल है, लास्ट में तो मेरी आंखों में आंसू आ गए।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “10 में से 100, ये तो फिक्स है। रोंगटे खड़े हो गए!”
तीसरे यूजर का कहना था, “जितनी उम्र मेरी है, मैंने ऐसी मूवी नहीं देखी। हर एक्ट में सच्चाई नजर आई।”
एक अन्य दर्शक ने कहा, “Vanvaas बहुत पर्सनल लगती है। यह लोगों को दिल से छूती है।”
Vanvaas की कहानी का आइडिया कैसे मिला Anil Sharma को?
फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) और गदर 2 (Gadar 2) के बाद निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने वनवास (Vanvaas) जैसी इमोशनल कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “गदर 2 से पहले मैंने कई दिल तोड़ने वाली स्टोरीज न्यूजपेपर में पढ़ीं। इसमें माता-पिता को बच्चों द्वारा छोड़ दिए जाने के किस्से थे। वृंदावन जैसी जगहों पर हजारों विधवाएं हैं, जिन्हें उनके बच्चों ने नजरअंदाज कर दिया। इसने मुझे अंदर से झकझोर दिया और यह सोचने पर मजबूर किया कि आखिर यह क्यों होता है। इसी सच्चाई से मुझे फिल्म Vanvaas की कहानी लिखने की प्रेरणा मिली।”