एक्ट्रेस को शूटिंग के दौरान आया ‘पैनिक अटैक’, मदद की लगाती रहीं गुहार

Niyati Fatnani Panic Attack: टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस को विदेश में शूटिंग करते हुए पैनिक अटैक आ गया। एक्ट्रेस इस दौरान सांस लेने में तकलीफ का सामना करती रहीं और डर के कारण मदद मांगती रहीं।

By Editorial Team 49 Views
3 Min Read
Image Source: Social Sites

Niyati Fatnani Panic Attack: एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने हाल ही में बेहद शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना के बारे में बताया जिसके बारे में जानकर फैंस न सिर्फ हैरान होंगे बल्कि चिंता में पड़ जाएंगे। दरअसल, शूटिंग के दौरान एक पॉपुलर एक्ट्रेस को पैनिक अटैक आ गया। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘नजर’ (Nazar) फेम नियति फतनानी (Niyati Fatnani) हैं। नियति ने खुद अपनी हालत के बारे में बताया है।

रोहित शेट्टी के शो में एक्ट्रेस को आया अटैक

बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14‘ (Khatron Ke Khiladi 14) का शूट करके वापस लौटी हैं। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के सेलिब्रिटी बेस्ड स्टंट रियलिटी शो में इस साल नियति फतनानी ने भी हिस्सा लिया और एक स्टंट करते हुए वो इतना घबरा गईं कि स्टंट के बीच में ही उन्हें अटैक आ गया। बता दें, जब उनके साथ ये हादसा हुआ तो एक्ट्रेस वाटर स्टंट कर रही थीं। अब उन्होंने रिवील किया है कि उस वक्त क्या-क्या हुआ था और वो कैसा महसूस कर रही थीं?

पानी में स्टंट करते हुए घबरा गईं एक्ट्रेस

नियति फतनानी ने बताया है कि उन्हें स्विमिंग करनी नहीं आती और जब उन्हें पानी में स्टंट करना पड़ा तो वो इस बात से काफी घबरा गईं। एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कबूल किया है कि वो स्टंट परफॉर्म करते हुए बुरी तरह डरी हुई थीं और यही कारण था कि उन्हें पैनिक अटैक आ गया। जैसे-जैसे वो पानी में डूबी उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी और स्टंट शुरू होने से पहले ही उन्हें पैनिक अटैक का सामना करना पड़ा। नियति ने ये भी खुलासा किया है कि ऐसा उनके साथ पहले कभी भी नहीं हुआ था।

पहली बार नियति ने पैनिक अटैक का किया अहसास

एक्ट्रेस एक इंटरव्यू में बोलीं कि उन्हें पहली बार पता चला कि पैनिक अटैक क्या है? ये क्या होता है? आपको सांस नहीं आती। नियति फतनानी ने कहा कि वो स्टंटमैन को अपने पास से जाने नहीं दे रही थीं। दरअसल, स्टंटमैन एक्ट्रेस को निशान तक पहुंचाने आया था लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें पकड़कर रखा और जाने नहीं दिया। वो बस हेल्प, हेल्प चिलाती रहीं। वहीं, इसके अलावा उन्होंने इस शो में और भी बहुत कुछ एक्सपीरियंस किया है। उन्हें जानवरों के साथ स्टंट करते हुए कई रैश भी आए हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x