बेघर होते ही Digvijay Rathi का बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया से मिटाई Bigg Boss 18 की यादें

दिग्विजय राठी ने सोशल मीडिया पर अपनी बिग बॉस जर्नी की सारी यादें डिलीट की, किया नया ऐलान

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
After Eviction, Digvijay Rathi Deleted The Memories Related To Bigg Boss
(Image Source: Social Media Sites)

Bigg Boss 18 से एविक्शन के बाद आया चौंकाने वाला बदलाव: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) का एविक्शन उनके फैंस के लिए एक बड़ा सदमा था। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) और बिग बॉस (Bigg Boss) ने उन्हें टॉप 5 (Top 5) में शामिल किया था, और वीकेंड के वार के दौरान दर्शकों को उम्मीद थी कि शायद दिग्विजय की घर वापसी हो सकती है। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो वह निराश हो गए। अब, दिग्विजय ने अपने सोशल मीडिया से बिग बॉस की जर्नी की सभी यादों को हटा दिया है और एक बड़ा ऐलान किया है।

दिग्विजय राठी की बिग बॉस 18 में वापसी की उम्मीदें टूटीं

दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) को शो से बाहर होने के बाद एक बार फिर वापसी की उम्मीद थी। लेकिन, सलमान खान (Salman Khan) ने उनके एविक्शन की पुष्टि की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें आतिशबाजी (Fireworks) हो रही थी और दिग्विजय कहते हुए दिखे, “अभी तो ये शुरुआत है।” यह वीडियो उनके घर पर रहने और बिग बॉस (Bigg Boss) में वापसी की संभावना को खत्म करता है।

- Advertisement -

दिग्विजय राठी ने डिलीट की बिग बॉस (Bigg Boss) से जुड़ी यादें

घर लौटने के बाद, दिग्विजय राठी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव आकर अपने फैंस से बात की। इस लाइव सेशन में 62 हजार से ज्यादा लोग जुड़े थे। दिग्विजय ने बताया कि बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में उनकी सबसे बड़ी गलती यह थी कि वह खुद के लिए ज्यादा ईमानदार थे, और यही उनकी बेघर होने की मुख्य वजह बनी। वह फैंस को आश्वस्त करते हुए बोले, “मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं, और अब अपने स्पेस में अच्छा महसूस कर रहा हूं।”

दिग्विजय ने आगे कहा, “मैंने सब कुछ भुला दिया है और आगे बढ़ चुका हूं।” यह बयान उन्होंने थोड़ी उदासी के साथ दिया। इसके बाद, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस (Bigg Boss) से जुड़ी सभी पोस्ट और वीडियोज डिलीट कर दी हैं।

- Advertisement -

दिग्विजय राठी ने किया बड़ा ऐलान

दिग्विजय राठी ने अपने फैंस से कहा कि वह इन दिनों अपने परिवार (Family) के साथ समय बिता रहे हैं और सोशल मीडिया (Social Media) तथा काम से कुछ समय का ब्रेक लेने का फैसला किया है। इससे पहले भी, दिग्विजय राठी ने ‘स्प्लिट्सविला’ (Splitsvilla) में धोखा अनुभव किया था, जहां कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने फाइनल में मनी (Manya) को चुना था।

Share This Article
x