Anupamaa में एक और बड़ा बदलाव, ‘Radhakrishna’ फेम एक्ट्रेस की एंट्री से शो को मिलेगा नया मोड़

मेकर्स का दांव: 'Anupamaa' में प्रेम की सौतेली मां का किरदार निभाएंगी झलक देसाई

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
Another Big Change In Anupamaa, Entry Of 'radhakrishna' Fame Actress
(Image Source: Social Media Sites)

टीवी शो ‘Anupamaa’ (अनुपमा) इन दिनों TRP (टीआरपी) लिस्ट में अपनी पकड़ खोता जा रहा है, जिससे मेकर्स ने नया दांव खेला है। शो में प्रेम (Prem) के लव ट्रायएंगल और अन्य घटनाक्रम दर्शकों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पा रहे थे। इसी वजह से मेकर्स ने कहानी में एक नई एंट्री की योजना बनाई है।

राधाकृष्ण’ फेम एक्ट्रेस की एंट्री

शो में प्रेम की सौतेली मां का किरदार निभाने के लिए मेकर्स ने ‘Radhakrishna’ (राधाकृष्ण) शो से मशहूर एक्ट्रेस झलक देसाई (Jhalak Desai) को चुना है। झलक देसाई ‘Anupamaa’ (अनुपमा) में मिसेज कोठारी (Mrs. Kothari) के रूप में नजर आएंगी। यह बदलाव शो के रोमांच को बढ़ाने के लिए किया गया है, ताकि दर्शकों का ध्यान फिर से आकर्षित किया जा सके।

- Advertisement -

प्रेम के परिवार का खुलासा

शो में प्रेम के असली परिवार का खुलासा होने वाला है। दर्शकों ने पहले देखा था कि प्रेम खुद को लावारिश बताता आया था, लेकिन अनुपमा (Anupamaa) को अब शक है कि वह झूठ बोल रहा है। आगामी एपिसोड्स में अनुपमा को यह चौंकाने वाली जानकारी मिलेगी कि प्रेम असल में कोठारी खानदान का वारिस है। इस खुलासे से अनुपमा को यह अहसास होगा कि प्रेम ने उसे धोखा दिया है।

झलक देसाई का टीवी करियर

झलक देसाई को ‘Radhakrishna’ (राधाकृष्ण) टीवी शो में रुक्मिणी (Rukmini) के किरदार से पहचान मिली थी। इसके अलावा वह ‘Lado 2’ (लाडो 2), ‘Munh Boli Shaadi’ (मुंह बोली शादी) और ‘Sajan Ghar Jana Hai’ (सजन घर जाना है) जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं। इन शो में उनकी शानदार एक्टिंग ने उन्हें दर्शकों में लोकप्रिय बना दिया।

- Advertisement -

नई एंट्री से शो में और धमाका

झलक देसाई के अलावा, ‘Anupamaa’ (अनुपमा) में एक और नई एंट्री की चर्चा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में प्रेम की दादी (Prem’s grandmother) का किरदार निभाने के लिए अलका कौशल (Alka Kaushal) को अप्रोच किया गया है। इस नई एंट्री से शो में और भी रोमांचक मोड़ आने की उम्मीद है।

इस तरह, मेकर्स की ये नई योजनाएं शो ‘Anupamaa’ को TRP (टीआरपी) की रेस में वापस नंबर 1 बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

- Advertisement -
Share This Article
x