Anupama: अधूरी रह गई अनुज-अनुपमा की कहानी, Gaurav Khanna बोले- “अनुज का चैप्टर अब खत्म”

अनुपमा (Anupama) में 15 साल के लीप के बाद अनुज (Anuj) की वापसी का फैंस को था इंतजार, लेकिन Gaurav Khanna ने दी शो छोड़ने की पुष्टि।

By Savitri Mehta - News Writer 49 Views
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Gaurav Khanna ने ‘अनुपमा’ को कहा अलविदा: लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में 15 साल के लीप के बाद से दर्शक अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब शो के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। Gaurav Khanna, जो अनुज का किरदार निभा रहे थे, ने शो को अलविदा कह दिया है।

अक्टूबर में आया था लीप

Rajan Shahi के शो ‘अनुपमा’ में अक्टूबर में 15 साल का लीप दिखाया गया था। इसके बाद से ही अनुज कपाड़िया को शो में नहीं देखा गया। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी ग्रैंड री-एंट्री की मांग कर रहे थे, लेकिन अब Gaurav Khanna ने खुद पुष्टि कर दी है कि वह शो का हिस्सा नहीं हैं।

इंटरव्यू में Gaurav Khanna ने क्या कहा?

Gaurav Khanna ने ETimes से बातचीत में कहा,
“लोग मुझसे बार-बार पूछ रहे थे कि मैं शो में कब लौटूंगा। Rajan Sir और मैंने अनुज की री-एंट्री पर चर्चा की थी, लेकिन कहानी को आगे बढ़ाने के लिए हमने दो महीने इंतजार किया। अब राजन सर का मानना है कि मुझे कुछ बड़ा करने का समय आ गया है। इसलिए, फिलहाल अनुज का चैप्टर बंद हो गया है। हालांकि, अगर कहानी की मांग हुई और मेरा शेड्यूल अनुमति देगा, तो मैं शो में वापसी करके बेहद खुश होऊंगा।”

अनुज का रोल सिर्फ कैमियो था

Gaurav Khanna ने आगे कहा,
“अनुज का रोल केवल तीन महीने के लिए कैमियो था, लेकिन यह तीन साल तक चला। मुझे दर्शकों से जो प्यार मिला, वह अद्भुत है। शो छोड़ना आसान नहीं होता, लेकिन जिंदगी में बदलाव को अपनाना जरूरी है।”

फैंस के लिए बड़ा झटका

शो में अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद थी। उनके अचानक शो छोड़ने की खबर से फैंस को गहरा झटका लगा है। हालांकि, Gaurav Khanna ने यह साफ कर दिया कि भविष्य में सही समय और परिस्थिति मिलने पर वह शो में वापसी कर सकते हैं।

फैंस के लिए यह खबर भले ही निराशाजनक हो, लेकिन अनुपमा (Anupama) की कहानी अब एक नए मोड़ पर जा रही है। अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की अनुपस्थिति से शो की दिशा क्या होगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

Share This Article
Exit mobile version
x