अनुपमा (Anupama): Kunwar Amar उर्फ टीटू ने शो से बाहर आते ही खोले सेट के कई राज

Kunwar Amar ने शो छोड़ने के बाद सेट के अंदरूनी माहौल और Rupali Ganguly संग अपने खास रिश्ते पर खुलकर बात की।

By Savitri Mehta - News Writer 39 Views
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा (Anupama)’ में ‘टीटू’ का किरदार निभा रहे Kunwar Amar ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया है। शो से विदा लेने के बाद Kunwar Amar ने सेट पर बिताए अपने अनुभवों के बारे में कुछ खास बातें शेयर की हैं। साथ ही, उन्होंने शो की लीड एक्ट्रेस Rupali Ganguly के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की।

Kunwar Amar ने बताया कि ‘अनुपमा’ के सेट का माहौल बेहद गर्मजोशी से भरा रहता था। उन्होंने कहा कि पूरी टीम एक परिवार की तरह है और हर कोई एक-दूसरे का सम्मान करता है। शो में उनके किरदार ‘टीटू’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया, और Kunwar Amar का मानना है कि यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था।

Rupali Ganguly संग रिश्ते पर बोले Kunwar Amar

Kunwar Amar ने Rupali Ganguly के साथ अपने बॉन्ड पर कहा कि वे दोनों सेट पर एक बेहतरीन संबंध साझा करते हैं। Kunwar ने बताया, “Rupali एक अद्भुत कलाकार हैं और उनके साथ काम करना एक बेहद खूबसूरत अनुभव रहा। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझे समझाया।” उन्होंने Rupali को एक सच्ची प्रेरणा बताया और कहा कि उनके साथ बिताए हुए पल हमेशा उनके दिल में रहेंगे।

फैंस से मिले ढेर सारे प्यार के लिए कहा धन्यवाद

Kunwar Amar ने शो के फैंस का भी आभार जताया और कहा कि उनके प्यार और समर्थन की वजह से ही उनका सफर इतना यादगार बना। उन्होंने फैंस से वादा किया कि वे जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापस आएंगे।

Share This Article
Exit mobile version
x