Anupama: Rajan Shahi के पॉपुलर शो Anupama में अनुज की वापसी होगी या नहीं, इस सवाल का जवाब फैंस बेसब्री से जानना चाहते हैं। Rupali Ganguly ने Gaurav Khanna की वापसी को लेकर अपनी राय रखी है।
Anupama: 15 साल का लीप और अनुज की गैरमौजूदगी
Rajan Shahi के सुपरहिट शो Anupama में कुछ महीने पहले 15 साल का लीप आया था। इस लीप के बाद अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) शो में नजर नहीं आए। फैंस को उम्मीद थी कि उनके फेवरेट किरदार की वापसी होगी, लेकिन Gaurav ने साफ कर दिया था कि उनका चैप्टर फिलहाल खत्म हो चुका है। हालांकि, इसके बावजूद फैंस को उम्मीद है कि अनुज की वापसी हो सकती है। इस मामले पर शो की लीड एक्ट्रेस Rupali Ganguly ने चुप्पी तोड़ी है।
Rupali Ganguly का बयान- “मैं भी चाहती हूं अनुज की वापसी”
हाल ही में TellyChakkar को दिए इंटरव्यू में Rupali Ganguly ने अनुज की वापसी को लेकर कहा, “मुझे उतना ही पता है जितना फैंस को पता है। मैं भी चाहती हूं कि अनुज (Gaurav Khanna) अभी वापस आ जाएं। यह सब Rajan Shahi जी के हाथ में है। अनुपमा की जिंदगी का हर फैसला वही लेते हैं। मुझे खुद मीडिया से ही सब कुछ पता चलता है।”
“मैं सिर्फ अपना काम करती हूं”- Rupali Ganguly
Rupali Ganguly ने आगे कहा, “मैं सेट पर जाती हूं और अपना काम करती हूं। मैंने कभी Rajan Shahi जी से फ्यूचर ट्रैक के बारे में सवाल नहीं किया। उन्होंने शो बनाया है और जो भी सही होगा वही करेंगे।”
Gaurav Khanna की शो में अहम भूमिका
बता दें कि Gaurav Khanna ने Anupama में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था। उनकी और Anupama (Rupali Ganguly) की केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। गौरव के शो छोड़ने से पहले सुधांशु पांडे (Vanraj Shah) और Madalsa Sharma (Kavya) ने भी शो को अलविदा कहा था।
Gaurav Khanna का करियर
Gaurav Khanna ने कई पॉपुलर शोज में काम किया है जिनमें CID, Kumkum: Ek Pyara Sa Bandhan, Meri Doli Tere Angana और Jeevan Saathi जैसे नाम शामिल हैं।