Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में अब बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। प्रेम और राही शाह परिवार को एक बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं, लेकिन पराग कोठारी (Parag Kothari) इस खुशी में रंग में भंग डालने के लिए पूरी तरह तैयार बैठा है। आने वाले एपिसोड्स में जहां प्रेम और राही की नजदीकियां बढ़ेंगी, वहीं पराग कोठारी का गुस्सा भी चरम पर होगा।
प्रेम और राही की शादी की चर्चा तेज
सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों प्रेम और राही की शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। अनुपमा जोशी ने खुद कोठारी हाउस जाकर यह रिश्ता पक्का किया था, जिसके बाद से दोनों परिवारों में हलचल मची हुई है। हालांकि, बीच-बीच में शाह और कोठारी परिवार के बीच जमकर ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में पराग कोठारी का गुस्सा फूट पड़ा था और उसने प्रेम को अनुपमा जोशी का नौकर तक कह दिया। लेकिन अब प्रेम भी चुप नहीं रहने वाला। अपकमिंग एपिसोड में वह पराग कोठारी पर भड़कता हुआ नजर आएगा।
प्रेम और राही देंगे गुड न्यूज
आने वाले एपिसोड में प्रेम और राही शाह परिवार के लिए एक बड़ी खुशखबरी लाएंगे। दरअसल, पराग कोठारी की बातों से आहत प्रेम गुस्से में बोल देता है कि अगर उसे मौका मिले तो वह अनुपमा, शाह परिवार, राही और यहां तक कि घर के कुत्ते के लिए भी खाना बनाएगा, क्योंकि वहीं उसके टैलेंट की कद्र की जाती है। इसके बाद राही प्रेम को समझाती है और अगले दिन वे दोनों अनु की रसोई के एक बड़े प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन देने जाते हैं। वहां उनकी मेहनत रंग लाती है और वे सेलेक्ट हो जाते हैं। इसी बीच पाखी अपनी बेटी ईशानी पर दवाब डालने लगती है कि उसे कोठारी परिवार की छोटी बहू बनना है।
मोटी बा को लगेगा तगड़ा झटका
शो में आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम और राही जिस कंपनी को अपनी प्रेजेंटेशन देते हैं, वह दरअसल पराग कोठारी की ही कंपनी निकलती है। जब यह सच सामने आता है, तो शाह परिवार खुशी से झूम उठता है और सेलिब्रेट करने के लिए सभी सड़क किनारे पानीपुरी खाने जाते हैं। वहां अचानक राजा-बादशाह भी पहुंच जाते हैं और सब लोग मिलकर अपनी प्लेट धोने लगते हैं। यह सब देखकर पराग कोठारी आगबबूला हो जाता है और बिना कुछ बोले गुस्से में एक अजीब सा लुक देकर वहां से चला जाता है। घर लौटकर वह मोटी बा से बच्चों के बर्तन धोने की बात करता है, जिसे सुनकर मोटी बा सन्न रह जाती हैं। इसी बीच घर में पंडित जी आते हैं और वसुंधरा कुंडली की चर्चा छेड़ देती हैं, जिससे कहानी में नया मोड़ आ जाता है।