Anushka Sen का ग्लैमरस लुक, मोनोकनी में बीच पर दिए स्टनिंग पोज, फैंस बोले- ‘आग लगा दी’

Editorial Team
1 Min Read
Anushka Sen's Glamorous Look, Gave Stunning Pose On The Beach In A Monokini
(Image Source: Social Media Sites)

टीवी एक्ट्रेस Anushka Sen अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। 22 साल की Anushka ने हाल ही में अपने Tanzania Vacation की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वह मोनोकनी में बेहद हॉट लग रही हैं।

ब्लैक और वाइट मोनोकनी पहने Anushka Sen ने समंदर किनारे किलर पोज दिए हैं। उनके इस बोल्ड लुक पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई उन्हें “फायर” बता रहा है तो कोई “हॉटनेस ओवरलोड” कह रहा है।

- Advertisement -

Anushka Sen ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और आज वह Bollywood और Digital World की पॉपुलर स्टार बन चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर पोस्ट पर ताबड़तोड़ रिएक्शन देते हैं।

Share This Article
x