अविनाश मिश्रा की मां ने चाहत पांडे को कहा बेवकूफ, वीडियो वायरल

Editorial Team
2 Min Read
Avinash Mishra's Mother Calls Chahat Pandey Foolish, Video Goes Viral
(Image Source: Social Media Sites)

Bigg Boss 18 में हो रही है नई चर्चा! अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की मां ने शो के दौरान चाहत पांडे (Chahat Pandey) के बारे में कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं हैं।

अविनाश मिश्रा की मां का बयान

Bigg Boss 18 के इस हफ्ते में कंटेस्टेंट्स अपने परिवार वालों से मिलेंगे, और इस प्रोमो ने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। इसी बीच, अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की मां ने चाहत पांडे (Chahat Pandey) के बारे में जो कुछ कहा, वह सबको चौंका देने वाला है। जब अविनाश की मां बिग बॉस के घर से बाहर आईं, तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अविनाश ने कभी चाहत के चरित्र पर सवाल नहीं उठाया, लेकिन पानी फेंकने वाले मुद्दे में उसने ‘गंवार’ शब्द का इस्तेमाल किया था। गंवार का मतलब बेवकूफ होता है, जैसे चाहत ने गांव का मुद्दा बना दिया था। उसकी मां ने भी उसे समझाया कि गांववालों को गंवार नहीं, बल्कि बेवकूफ कहा जाता है। चाहत की बेवकूफी केवल उस वक्त की नहीं है, बल्कि अभी भी वह ऐसा करती रहती है।”

- Advertisement -

ईशा सिंह के बारे में भी बयान

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की मां ने ईशा सिंह (Eisha Singh) के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “अविनाश अपना गेम ईशा की वजह से खराब नहीं करेगा। दोनों अच्छे दोस्त हैं और अविनाश चाहता है कि वह ईशा के साथ मिलकर गेम खेले और दोनों साथ में जीतें।”

Share This Article
x