Bigg Boss 17 की ईशा में नहीं बची तमीज, ऑनस्क्रीन मां के साथ कर दी बदतमीजी

Bigg Boss 17 Fame Isha Malviya: ईशा मालवीय ने इस बार ऐसी हरकतें की हैं कि फैंस उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

By Editorial Team 64 Views
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Bigg Boss 17 Fame Isha Malviya: बिग बॉस 17 में नजर आईं ईशा मालवीय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार, उन्होंने ऐसी हरकतें की हैं कि फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जब ईशा मालवीय “बिग बॉस 17” में थीं, तो उनकी निजी जिंदगी को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे हुए थे, जिसके चलते उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब, ईशा ने अपनी ऑनस्क्रीन मां के साथ बेहद खराब व्यवहार किया है, जिसके बाद उन्हें फिर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

ईशा मालवीय भूल गईं अपनी तमीज

बिग बॉस 17 की ईशा मालवीय तो आपको याद होंगी। ईशा कलर्स के शो “उड़ारियां” में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान “बिग बॉस 17” से मिली। बिग बॉस की अपनी जर्नी के दौरान ईशा मालवीय को खूब ट्रोल किया गया था, और अब एक बार फिर से उन्हें फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है क्योंकि उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन मां को बहुत बुरा-भला कह दिया है। जी हां, ईशा मालवीय और उनकी ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली कमल दडियाला के बीच बहसबाजी चल रही है। कमल तो ईशा मालवीय के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराने जा रही थीं, लेकिन उन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए और कहा कि जो हुआ उसे यहीं खत्म कर दिया जाए।

ईशा ने Kamal Dadialla के बारे में कही ये बात

ईशा मालवीय के इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने अभिनेत्री कमल दडियाला को लेकर कई बातें कही हैं। इन पोस्ट्स को देखकर यूजर्स का कहना है कि ईशा अपनी तमीज ही भूल चुकी हैं। दरअसल, ईशा ने कमेंट करते हुए लिखा है कि उनकी ऑनस्क्रीन मां कमल दडियाला बिग बॉस में जाने के लिए यह कॉन्ट्रोवर्सी कर रही हैं। इतना ही नहीं, ईशा ने यह भी कहा कि अगर कोई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मेरा कमेंट पढ़ रहे हों तो इस आंटी को कोई काम दे दो। ईशा लगातार कमल दडियाला पर निशाना साध रही हैं। यहां देखें पोस्ट –

Share This Article
Exit mobile version
x