Karanveer Mehra In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फिनाले करीब आ गया है, और टॉप 7 कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं Karanveer Mehra, Vivian Dsena, Avinash Mishra, Chum Darang, Rajat Dalal, Shilpa Shirodkar, और Eisha Singh। जल्द ही 2 कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन तय है, जिसके बाद टॉप 5 का चयन होगा। टॉप 5 में करणवीर का आना लगभग तय माना जा रहा है। खुद करण ने Salman Khan के सामने कहा था कि वह टॉप 5 में जगह बनाने को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं। हालांकि, कई फैंस उनके इस कॉन्फिडेंस को ओवरकॉन्फिडेंस मानते हैं। आइए जानते हैं करण की वे 5 खूबियां जो उन्हें शो का विनर बना सकती हैं।
1. गेम में दिखाई चालाकी
Karanveer Mehra ने बिग बॉस 18 में अपनी हर रणनीति को बखूबी अंजाम दिया। उनकी जर्नी को फेक कहना गलत होगा। उन्होंने हर टास्क को पूरी ईमानदारी और स्मार्टनेस के साथ खेला। जहां चालाकी दिखाने की जरूरत पड़ी, वहां उन्होंने अपने इस पक्ष का भी खुलकर प्रदर्शन किया।
2. अपनों के लिए स्टैंड
करणवीर ने शो में कई बार यह साबित किया कि वह अपनों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। उन्होंने Salman Khan के सामने खुद कहा था कि असल जिंदगी में रिश्ते संभाल नहीं पाए, इसलिए बिग बॉस के रिश्तों को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। वह हमेशा Chum Darang और Shilpa Shirodkar के लिए स्टैंड लेते नजर आए।
3. धोखा खाने के बाद भी निभाई दोस्ती
करण और Shilpa Shirodkar की दोस्ती इस सीजन का चर्चित मुद्दा रही। Time God Task के दौरान शिल्पा ने करण को नॉमिनेट किया और दो बार धोखा दिया, लेकिन करण ने इसे नजरअंदाज करते हुए दोस्ती निभाई।
4. महान होने का सर्टिफिकेट
शो में कई बार करण पर आरोप लगा कि वह घरवालों को महान होने का सर्टिफिकेट देते हैं और नैरेटिव सेट करते हैं। हालांकि, टास्क के दौरान उन्होंने खुद को पीछे रखकर दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दिया। Ticket to Finale Task इसका बेहतरीन उदाहरण है, जहां उन्होंने Chum Darang के लिए खेला।
5. अपनी बात पर कायम
करण ने हमेशा अपनी राय खुलकर रखी है। अगर कोई कंटेस्टेंट गलत था, तो करण ने उसे खुलकर कॉल आउट किया। वहीं, जिसने टास्क में बेहतर प्रदर्शन किया, उसकी तारीफ भी की, चाहे वह विरोधी ग्रुप का ही क्यों न हो।
Karanveer Mehra की ये खूबियां उन्हें बिग बॉस 18 का मजबूत दावेदार बनाती हैं। उनके फैंस को उम्मीद है कि वह अपने गेम से हर किसी को चौंकाते हुए विनर बनेंगे।
KV to Chum : I always had the confidence this I am a big star🔥🔥
Now he has surely become big star✋✋
Power of Manifestation🧿#KaranveerMehra #ChumDarang#ChumVeer #Biggboss18 pic.twitter.com/N4ONOeVRQt
— KohliForever (@KohliForever0) January 13, 2025