‘बुआ जी’ ने छोड़ा ‘The Kapil Sharma Show’, उपासना सिंह ने किया खुलासा

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
'buaji' Left 'the Kapil Sharma Show', Upasana Singh Revealed
(Image Source: Social Media Sites)

हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में, उपासना सिंह (‘बुआ जी’ के नाम से मशहूर) ने अपने ‘The Kapil Sharma Show’ छोड़ने के पीछे की वजहें बताईं। उन्होंने कहा कि उन्हें शो के दौरान कई बार टॉर्चर जैसा महसूस हुआ।

शो में नहीं मिलता था पूरा सम्मान

उपासना ने कहा कि उनके पंचलाइन्स (punchlines) को एडिट कर दिया जाता था और उन्हें अपनी कला को सही से दिखाने का मौका नहीं मिलता था। उन्होंने बताया, “कई बार ऐसा हुआ जब मेरे डायलॉग्स को काट दिया गया, और मुझे ऐसा महसूस होता था कि मेरी काबिलियत को नजरअंदाज किया जा रहा है।”

- Advertisement -

नए शो के ऑफर्स

उपासना ने यह भी कहा कि उन्होंने शो छोड़ने का फैसला तब लिया, जब उन्हें अन्य प्रोजेक्ट्स में बेहतर अवसर मिलने लगे। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अपने काम को लेकर ईमानदार रही हूं, और जब मुझे लगा कि यहां मेरी क्रिएटिविटी पर रोक लग रही है, तो मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया।”

कपिल शर्मा पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं

जब उनसे कपिल शर्मा के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मेरी कपिल के साथ कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं है। वह एक बेहतरीन कलाकार हैं। लेकिन शो में जिस तरह का माहौल था, वह मेरे लिए अनुकूल नहीं था।”

- Advertisement -

फैंस का समर्थन

उपासना के इस खुलासे के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में उतर आए हैं। #BuaJi, #UpasanaSingh, और #TheKapilSharmaShow जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

Share This Article
x