Celebrity MasterChef के लेटेस्ट एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) पहले ही ब्लैक एप्रन चैलेंज (Black Apron Challenge) में पहुंच चुकी हैं। अब सवाल ये है कि निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और फैसल शेख (Faisal Shaikh) की टीम में से कौन सी टीम हारकर नॉमिनेशन का शिकार होगी?
डबल-ट्रिपल चैलेंज में हुआ जबरदस्त मुकाबला
शो के नए टास्क में सभी सेलिब्रिटी कुक्स (Celebrity Cooks) को दो टीमों में बांटा गया। पिछली चुनौती में शानदार परफॉर्मेंस के चलते फैसल शेख को टीम लीडर बनने का मौका मिला। उन्हें अपने साथ एक और कैप्टन चुनने का मौका दिया गया, जिसके लिए उन्होंने निक्की तंबोली को चुना।
निक्की की टीम में शामिल हुए:
- कबिता सिंह (Kabita Singh)
- राजीव अदातिया (Rajiv Adatia)
- तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
- अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant)
वहीं, फैसल शेख की टीम में थे:
- गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
- उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni)
- आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka)
- अर्चना गौतम (Archana Gautam)
75 मिनट का कुकिंग चैलेंज बना टीमों के लिए मुसीबत
दोनों टीमों को 75 मिनट के भीतर एक परफेक्ट डिश तैयार करनी थी। इस दौरान हर टीम से सिर्फ दो सदस्य एक साथ कुकिंग कर सकते थे, जबकि कुछ समय बाद उन्हें दूसरे टीम मेंबर से स्वैप करना पड़ा। इससे कुकिंग और भी मुश्किल हो गई क्योंकि नए कुक्स को वहीं से आगे बढ़ाना था, जहां उनके टीम मेंबर ने छोड़ा था।
फैसल शेख की टीम को मिली करारी हार?
एपिसोड के अंत में दिखाया गया कि फैसल शेख की टीम डबल-ट्रिपल चैलेंज (Double-Triple Challenge) में हार गई। अगर ऐसा सच में हुआ तो इन 5 सेलेब्स के लिए खतरा बढ़ गया:
- गौरव खन्ना
- उषा नाडकर्णी
- आयशा जुल्का
- फैसल शेख
- अर्चना गौतम
अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन एलिमिनेशन से बच पाएगा और किसका Celebrity MasterChef का सफर खत्म होगा?