Celebrity MasterChef: Dipika Kakar ने जीता पहला Immunity Pin, इन 5 सितारों का सफर खत्म

By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Celebrity MasterChef: सोनी लिव (SonyLIV) का कुकिंग रियलिटी शो Celebrity MasterChef लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो में हुए Immunity Pin चैलेंज में सभी सेलिब्रिटीज कुक्स ने अपना बेस्ट दिया, लेकिन आखिरकार Dipika Kakar ने बाजी मार ली। उन्होंने पहला Immunity Pin जीत लिया है, जबकि 5 कंटेस्टेंट्स को रेस से बाहर होना पड़ा। इनमें से कुछ नाम दर्शकों के लिए चौंकाने वाले रहे।

Dipika Kakar ने किन्हें दी मात?

लेटेस्ट एपिसोड में जज Vikas Khanna ने सभी सेलिब्रिटीज को एक स्पेशल चैलेंज दिया। इस चैलेंज के तहत उन्हें शेफ विकास की सिग्नेचर डिश ‘Brahmand’ को हूबहू दोहराना था। यह डिश Laung Latika, Khoya, Mango और Pineapple से बनाई गई थी, जिसमें पूरे यूनिवर्स को रिप्रेजेंट करने की थीम थी।

Tejasswi Prakash और Gaurav Khanna को कड़ी टक्कर

इस कठिन चैलेंज में Nikki Tamboli, Rajiv Adatia, Dipika Kakar, Tejasswi Prakash, Gaurav Khanna और Faisal Shaikh ने हिस्सा लिया। सभी को डिश बनाने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया। जब जज Farah Khan, Vikas Khanna और Ranveer Brar ने इनकी बनाई डिश का स्वाद चखा, तो उन्होंने Dipika Kakar, Tejasswi Prakash और Gaurav Khanna को टॉप 3 में चुना। अंततः, Dipika ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए Immunity Pin अपने नाम कर लिया।

Immunity Pin का क्या फायदा?

Dipika Kakar को यह Immunity Pin शो के किसी भी स्टेज पर इस्तेमाल करने की आजादी होगी। वह Celebrity MasterChef India की पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं, जिन्होंने यह पिन जीता है।

ये 5 सेलिब्रिटी हुए शो से बाहर

इस चैलेंज के बाद Abhijeet Sawant, Usha Nadkarni, Archana Gautam, Chandan Prabhakar और Kavita Singh को शो छोड़ना पड़ा। खासतौर पर Usha Nadkarni और Kavita Singh का एलिमिनेशन चौंकाने वाला रहा। Kavita पहले से ही एक प्रोफेशनल शेफ हैं और अपना कुकिंग यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जबकि Usha ताई को शो के दौरान उनकी हर डिश के लिए तारीफ मिली थी। लेकिन इस बार Archana Gautam की डिश के कारण उनकी टीम हार गई और उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।

Share This Article
Exit mobile version
x