Celebrity MasterChef: Gaurav Khanna को बना सकते हैं विनर ये 5 वजहें

By Savitri Mehta - News Writer 1 View
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Gaurav Khanna In Celebrity MasterChef: सोनी लिव (Sony Liv) का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो में कई सेलेब्स ने अपनी कुकिंग स्किल्स से दर्शकों को इंप्रेस किया है। हाल ही में लीक हुए कथित टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), मिस्टर फैजू (Mr. Faisu), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) का नाम शामिल है। आइए जानते हैं 5 वजहें जो गौरव खन्ना को इस शो का विनर बना सकती हैं।

कभी नहीं मानते हार Gaurav Khanna की जर्नी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। कई बार उन्हें जज से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, तो कई बार उनकी डिशेस पर आलोचना भी हुई। बावजूद इसके गौरव ने कभी हार नहीं मानी और लगातार बेहतर करने की कोशिश की।

जज की सोच को किया गलत साबित शो के दौरान शेफ रणवीर बरार (Ranveer Brar) और शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) ने कई बार गौरव की कुकिंग पर शक जताया, लेकिन उन्होंने बार-बार अपनी मेहनत और हुनर से जज की सोच को गलत साबित किया। लेटेस्ट एपिसोड में गौरव ने ऐसा डिश बनाया कि शेफ रणवीर ने उन्हें चम्मच वाली वाहवाही देते हुए गले भी लगाया।

टीम स्पिरिट के धनी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के चौथे हफ्ते में हुए टीम चैलेंज के दौरान गौरव खन्ना को कैप्टन बनाया गया था। उन्होंने अपनी टीम को बखूबी लीड किया और अपनी सूझबूझ से ये टास्क भी जीत लिया। गौरव की टीम स्पिरिट की खूब तारीफ हुई।

कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का Gaurav Khanna ने टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के किरदार से लोगों का दिल जीता है। कुकिंग के साथ उनकी मजेदार कॉमेडी दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देती है। हाल ही में गौरव ने शेफ रणवीर बरार की मिमिक्री की थी, जिसे खूब पसंद किया गया।

कलर ब्लाइंड होकर भी नहीं मानी हार गौरव खन्ना ने शो में बताया था कि वह कलर ब्लाइंड हैं। इस वजह से उनकी डिश की प्रजेंटेशन पर कई बार सवाल उठे। लेकिन गौरव ने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से शेफ विकास खन्ना से तारीफें बटोरीं।

Share This Article
Exit mobile version
x