सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: उषा नाडकर्णी ने कहा, “आज के ज़माने का खाना बनाना नहीं आता!”

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
55 Views
2 Min Read
Celebrity Masterchef Usha Nadkarni Says, I Don't Know How To Cook Modern Food!
(Image Source: Social Media Sites)

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ- सबकी सीटी बजेगी (Celebrity MasterChef – Sabki Seeti Bajeegi) का प्रीमियर 27 जनवरी से Sony Entertainment Television पर होने जा रहा है। हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, दर्शक इस शो में अपने पसंदीदा सितारों को नई चुनौतियों से जूझते हुए देखेंगे।

इस शो में मशहूर सेलेब्रिटी जैसे उषा नाडकर्णी, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, चंदन प्रभाकर, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, अभिजीत सावंत, फैजल शेख और कबिता सिंह हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी सितारे अपनी ग्लैमरस लाइफ को छोड़कर शेफ हैट पहनेंगे और प्रतिष्ठित खिताब के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

- Advertisement -

शो की मेजबानी करेंगी फराह खान, और जजों के रूप में नजर आएंगे रणवीर बरार और विकास खन्ना। प्रतिभागियों को हाई-स्टेक चुनौतियों का सामना करना होगा, जहां किचन में ह्यूमर और मनोरंजन का तड़का भी लगेगा।

उषा नाडकर्णी ने एक दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा, “आज के ज़माने का खाना बनाना नहीं आता! लेकिन मेरे अनुभव और स्वाद मुझे इस शो की चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे। उम्र चाहे जो भी हो, सीखने की कोई सीमा नहीं होती।”

- Advertisement -

दूसरी तरफ, अर्चना गौतम की लगातार हंसी ने उषा ताई को थोड़ा परेशान कर दिया। अर्चना ने मजाकिया अंदाज में उन्हें “सास” कहकर बुलाया, और दोनों के बीच किचन में नोक-झोंक का सिलसिला जारी रहा।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का सफर न केवल कुकिंग का हुनर दिखाएगा, बल्कि हंसी-मजाक और भावनात्मक पल भी दर्शकों को बांधे रखेगा। तो कौन बनेगा इस शो का विजेता? जानने के लिए देखिए Celebrity MasterChef – Sabki Seeti Bajeegi, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, केवल Sony Entertainment Television पर।

- Advertisement -
Share This Article