लंबे इंतजार के बाद Celebrity MasterChef India के विजेता का ऐलान हो चुका है और इस बार खिताब जीता है Anupama फेम Gaurav Khanna ने। चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने फिनाले में बाज़ी मार ली और बन गए भारत के पहले Celebrity MasterChef। फिनाले में Nikki Tamboli रही First Runner-Up जबकि Tejasswi Prakash ने Second Runner-Up की पोजिशन हासिल की।
शो की घोषणा के बाद Sony Entertainment Television ने अपने Instagram अकाउंट पर लिखा, “टीवी स्क्रीन से लेकर मास्टरशेफ खिताब तक, Gaurav Khanna ने सब कुछ कर दिखाया है।”
Golden Trophy और ₹20 लाख का इनाम
Gaurav Khanna को विजेता बनने पर Golden Celebrity MasterChef Trophy, ₹20 लाख से अधिक की पुरस्कार राशि और एक खास Chef Coat से नवाजा गया। शो की जज बनीं Farah Khan, Vikas Khanna और Ranveer Brar ने उनके टैलेंट की जमकर सराहना की।
Finale में Chef Sanjeev Kapoor ने की तारीफ, Gaurav हुए भावुक
शो के ग्रैंड फिनाले में प्रसिद्ध शेफ Sanjeev Kapoor की खास मौजूदगी रही। जब Gaurav की डिश की तारीफ Sanjeev Kapoor ने की तो वो अपने जज़्बातों पर काबू नहीं रख पाए और मंच पर ही भावुक हो गए। Farah Khan, Ranveer Brar और Sanjeev Kapoor ने उन्हें गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।
Chef Sanjeev Kapoor ने कहा, “अब तक शायद इमोशन्स से भाग कर यहां तक पहुंचे हो। आज से जिंदगी शुरू करो, इमोशन्स से जुड़ के।”
इन सेलेब्रिटीज ने भी लिया था हिस्सा
Gaurav, Nikki और Tejasswi के अलावा इस सीजन में कई पॉपुलर चेहरों ने भाग लिया, जिनमें Dipika Kakar Ibrahim, Abhijeet Sawant, Rajiv Adatia, Faisal Shaikh और Usha Nadkarni शामिल रहे। शो के दौरान Chandan, Abhijeet, Ayesha और Kavita को एलिमिनेट कर दिया गया था जबकि Dipika को हाथ की चोट के चलते शो बीच में छोड़ना पड़ा।