CID 2 की आधिकारिक घोषणा: शिवाजी सतम, आदित्य श्रीवास्तव और दया शेट्टी छह साल बाद करेंगे वापसी

CID 2 की वापसी की खबर से फैंस में खुशी की लहर, अक्टूबर 26 को रिलीज़ होगा पहला प्रोमो

By Editorial Team 1 View
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

टीवी की आइकॉनिक शोज़ की बात करें तो निर्देशक बी.पी. सिंह का शो सीआईडी (CID) हमेशा चर्चाओं में रहता है। करीब 20 सालों तक इस शो ने भारत भर में दर्शकों को बांधे रखा और धीरे-धीरे यह एक कल्ट क्लासिक (cult classic) बन गया। 2018 में इसके अंत के बाद सोशल मीडिया पर “End of an era” जैसे कई ट्रेंड्स शुरू हो गए, जिससे शो के निर्माता इसे फिर से लाने पर विचार करने लगे। और अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि सीआईडी की टीम छह साल बाद वापसी करने जा रही है।

सीआईडी (CID) की वापसी

1998 में सोनी टीवी (Sony TV) पर प्रसारित हुआ सीआईडी 2018 तक लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता रहा। इस दौरान शो के किरदार, जैसे कि एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) और इंस्पेक्टर दया (Inspector Daya), ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अब छह साल के लंबे अंतराल के बाद सीआईडी एक बार फिर से सोनी टीवी पर लौट रहा है।

गुरुवार को सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर सीआईडी के नए सीज़न का टीज़र जारी किया, जिसमें एसीपी प्रद्युमन (Shivaji Satam), इंस्पेक्टर दया (Dayanand Shetty) और सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत (Aditya Srivastava) जैसे पुराने चेहरे नज़र आ रहे हैं। इस कैप्शन में लिखा गया है कि पहला पूरा प्रोमो वीडियो 26 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा: “अपने कैलेंडर पर निशान लगाएं, 26 अक्टूबर को ब्लॉकबस्टर प्रोमो वीडियो आएगा।” इस घोषणा ने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।

सीआईडी (CID) की कल्ट स्टेटस

रमनंद सागर की रामायण और बी.आर. चोपड़ा की महाभारत की तरह ही, सीआईडी भी भारतीय टीवी शोज़ के इतिहास में एक खास स्थान रखता है। इस शो के हर एपिसोड में सीआईडी टीम अनोखी मिस्ट्रीज़ को सुलझाते हुए दिखती है, जो दर्शकों को हमेशा से पसंद आई है। अब जब सीआईडी 2 आने वाला है, तो दर्शक और भी ज़्यादा सस्पेंस और रोमांच की उम्मीद कर सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x